भीषण सड़क हादसा : 3 युवकों की मौत, आमने-सामने से टकराई तेज रफ्तार दो बाइक
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- होली के दिन भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तीनों युवक बाइक से होली मनाने के लिए घर से निकले हुए थे। मगर रास्ते में दूसरी बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसा सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र में हुआ है।
तीन की मौत, दो घायल
जानकारी के अनुसार आमनदुला निवासी रामकुमार केंवट (32) उजितराम बरेठ (30) और दुर्गेश साहू (28) गांव से होली मनाने के लिए निकले थे। ये आमनदुला-सकर्रा मुख्य मार्ग से जा रहे थे। उसी दौरान यह हादसा गया है। बताया गया कि तीनों बाइक से काफी तेज रफ्तार में जा रहे थे। उसी वक्त सामने से दूसरी बाइक आ गई औऱ् दोनों में टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि रामकुमार, उजितराम और दुर्गेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सामने वाली मोटर साइकिल में बैठे 2 युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
हादसे के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मगर उनकी हालत को देखते हुए उन्हें रायगढ़ रेफर किया गया है। घटना के बाद परिजनों को भी सूचना दी गई। खबर लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे। तीन युवक के शरीर से काफी खून बह गया था। जिसके चलते ही उनकी मौके पर जान चली गई।