छत्तीसगढ़ में उड़ीसा का धान खपाने के फिराक में धान कोचिया, SDM ने फिर जब्त किया एक ट्रैक्टर धान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले के ओडिशा सीमावर्ती क्षेत्र में धान की तस्करी निरंतर जारी है। रविवार रात को फिर से देवभोग और उड़ीसा के सीमा में एक ट्रैक्टर धान जब्त किया गया है। बिचौलिये ओडिशा का धान सस्ते दामों में खरीदकर अपने गोदाम और घरों में डंप कर रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात अवैध धान की तस्करी और डंपिंग को रोकने कलेक्टर के निर्देश के बाद देवभोग एसडीएम तुलसी दास, नायब तहसीलदार विजय सिंह के साथ रविवार की देर रात दस बजे मगररोड़ा गांव के पास अवैध धान की तस्करी की सूचना पर पहुंचे थे। इस दौरान एक ट्रैक्टर में उड़ीसा का धान छत्तीसगढ़ के धानमंडी में खपाने के लिए लाया जा रहा था।
देवभोग थाने के सुपुर्द किया गया
जिसे रोककर पुछताक्ष की गई। पुछताक्ष में चालक ने ओडिसा के मालगांव से धान लाने की बात स्वीकारी। जिस पर ट्रैक्टर और धान को जब्त कर देवभोग थाने के सुपुर्द किया गया ।
बता दें कि कलेक्टर द्वारा सख्त हिदायत दी गई है कि उड़ीसा छत्तीसगढ़ के हर सीमा में चेक नाका बनाया जाए और उड़ीसा से लाये जा रहे धान को छत्तीसगढ़ लाने से रोका जाए । बावजूद तस्करों के हौसले बुलंद है वे लगातार धान की तस्करी कर रहे है। उड़ीसा से धान लाकर अपने-अपने घर और गोदाम में डंप करने का बहुत बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi