गरियाबंद में दर्दनाक सड़क हादसा, रक्षाबंधन से पहले भाई की मौत, त्योहार मनाने घर जाने के लिए निकला था

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है। बताया जा रहा कि मृतक अपने घर राखी बंधवाने जाने के लिए निकला था। इस दौरान दो बाइकों की चपेट में आ गया। हादसे में शख्स की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना गरियाबंद जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार धमतरी निवासी गंगा सेन गरियाबंद में निजी होटल का मैनेजर था। रविवार को गंगाराम रक्षाबंधन पर्व पर धमतरी जाने के लिए निकला था। इस दौरान सड़क पार करते समय वे दो बाइक के बीच में आ गए। बताया जा रहा है कि राजिम की ओर से तेज गति से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी। वही गरियाबंद की ओर से जा रही बाइक अनियंत्रित होकर उसके ऊपर गिर गई। बाइक की ठोकर से गंगा राम गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों की मदद से उसे इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भिजवा दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं बाइक चालक की तलाश में जुटी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद में युवक की हत्या, 4 साल बाद आरोपी गिरफ्तार, तत्कालीन टीआई पर उठे सवाल