श्री शिव महापुराण कथा : जहां धर्म का अपमान हो रहा हो वहाँ चुप नहीं रहना चाहिए, पुण्य कितना प्रबल होता है
पराया धन और पराई नारी एक दिन बर्बाद कर देती है
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ के गनौद खरखराड़ीह नवा रायपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले की श्री श्रावण शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हो चुका है। साथ ही राजधानी रायपुर के साथ साथ आसपास क्षेत्र के राजिम, नवापारा, आरंग भी पूरी तरह से शिवमय हो चुका है। दूर दराज के लोग भी यहाँ अपनी सुविधाओं से पहुंच कर कथा श्रवण का लाभ ले रहे है। मुख्य आयोजक चंद्रकांत साहू, चंद्रशेखर, भूपेन्द्र साहू परिवार ने अंतिम समय में इसकी बागडोर संभाली जिसका प्रतिसाद अब देखने को मिल रहा है। साथ ही सतीश यादव, ऋषि सेन सहित ग्राम सरपंच और ग्रामवाशी आगंतुकों के सेवा में लगे हुए है । कथा स्थल के चारों ओर से श्रद्धालुओं के भीड़ उमड़ रही है। इसके साथ ही लोग आयोजक टीम की सराहना कर रहे हैं।
आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब और अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू ने भी कथा श्रवण कर पंडित प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस शिवमहापुराण कथा के आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। आमजनों की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए पुलिस प्रशासन और फोर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।
पुण्य कितना प्रबल होता है
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा में बताया कि पुण्य कितना प्रबल होता है आप इसका अंदाज लगा लो कि कथा कहीं और होने वाली थी और हो गनौद में रही है। शिव कृपा से गनौद वासियों के पुण्य का पलड़ा भारी रहा होगा। आज की कथा एकांतेश्वर महादेव की कथा है । यहाँ कोई बिल्डिंग नहीं, कोई बड़ी गाड़ियां नहीं, कोई शोर नहीं इसलिए यहाँ एकांतेश्वर महादेव की कथा चल रही है। इस जगह पर एक ही नारा गूंज रहा बोलबम का नारा है बाबा तेरा सहारा है ।
उन्होंने बताया कि जितना आप मौन रहेंगे प्रभु के करीब होंगे। लेकिन जहां धर्म का अपमान हो रहा हो वहाँ चुप नहीं रहना चाहिए। कोई अच्छे मन से कथा सुनने आया तो उसके अंदर कथा भर जाती है लेकिन कोई बेमन आता है तो कथा से उसे शीतलता तो मिल ही जाती है। शिव कथा से कोई खाली हाथ नहीं जाता। कथा सुनने वाला का मुख देख लेने से ही उसका पुण्य मिल जाता है । विधवेश्वर संहिता के अनुसार शिवलिंग पर चढ़ा हुये जल का आचमन कर लेने से पी लेने से इंसान तीन पापों से मुक्त हो जाता है ।
शिव जरूर मिलेंगे
उन्होंने पत्र पढ़ते हुए बताया कि जब एक भरोसा हो जाए, विश्वास हो जाए तो शिव जरूर मिलेंगे। पराया धन और पराई नारी एक दिन बर्बाद कर देता है । पूरा वंश मिटा देता है। जैसे रावण की पूरी लंका जल गई पूरा वंश खत्म हो गया। जालंधर की कथा बताते हुए कहा कि गलत दृष्टी रखने वाले का सर्वनाश निश्चित है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU