पंडित प्रदीप मिश्रा का श्री शिवमहापुराण कथा स्थल बदले जाने की संभावना, इस नई जगह हो सकता है आयोजन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- ग्राम पोंड चंपारण जिला रायपुर में दिनांक 12 से 16 अगस्त 2024 को प्रस्तावित श्री शिव महापुराण कथा जिसके कथा व्यास अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले हैं। उक्त कथा का आयोजन स्थल अपरिहार्य कारणों से परिवर्तन होने की संभावना है।
बता दें कि चंपारण क्षेत्र में प्रथम बार पवित्र श्रावण मास में आयोजित होने वाले कथा आयोजन के संबंध में कई लोगों द्वारा कई प्रकार के प्रयास लगाए जा रहे थे। कथा स्थल को लेकर भी लोगों के मन में संसय था कि इस छोटे से जगह में इतना बड़ा आयोजन कैसे संभव होगा। आयोजन स्थान के पास पार्किंग के लिए पर्याप्त खुले मैदान की उपलब्धता भी नहीं थी।
लाखों की जुटती है भीड़, पोंड का मैदान अनुकूल नहीं
अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के श्री शिव महापुराण में पूरे देश भर से लाखों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुड़ती है । चूंकि यह आयोजन पवित्र श्रावण मास में हो रहा है और आयोजन स्थल के पास ही पर्यटन स्थल चंपारण धाम एवं त्रिवेणी संगम प्रयागराज राजिम स्थित है । ऐसे में निश्चित ही शिव भक्तों की लाखों की भीड़ जुटना तय है। ऐसे में इस भव्य आयोजन में पर्याप्त व्यवस्था हेतु वृहद और खुला मैदान चाहिए । क्योंकि ग्राम पोंड में स्थिती और मैदान का आकार इसके अनुकूल नहीं है।
अधिकारियों ने किया अवलोकन
जानकारी मिली है कि ऐसी कई स्थितियों को ध्यान में रखते हुए आयोजकों द्वारा आसपास में ही एक विशाल और उपयुक्त मैदान की तलाश की जा रही थी। आसपास तलाश करने से पास के ही ग्राम गनौद खरखराडीह , नवा रायपुर के मैदान को उपयुक्त पाया गया है । इस वृहद आयोजन की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए विगत दिनों आयोजकों एवं अधिकारियों द्वारा इस स्थल का अवलोकन किया गया है और इस स्थान को उपयुक्त पाया गया है। अतः ऐसी स्थिति में संभावना जताई जा रही है कि आयोजन स्थल संभवत ग्राम गनौद खरखराडीह हो सकता है। इस कार्यक्रम आयोजन की घोषणा भी जल्द ही पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा जल्द किए जाने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH
यह खबर भी जरुर पढ़े
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा- अब मेरा प्रमोशन हो गया है, घर और प्रॉपर्टी के लिए बताया यह अचूक उपाय