कुंभ कल्प में लगेगा पंडोखर सरकार का दिव्य दरबार : बिना पूछे सवालों का देंगे जवाब, भक्तों की समस्याओं का करेंगे समाधान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम कुंभ कल्प मेला में 3 मार्च से विराट संत-समागम का उद्घाटन होगा। संत समागम के दौरान 3 से 8 मार्च तक हरिद्वार, प्रयागराज, कांसी, बनारस, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या, अमरकंटक, चित्रकूट, उत्तराखंड आदि स्थानों से बड़ी संख्या में साधु-संतों का आगमन होगा।
संत समागम में इस बार गुरूशरण महाराज ‘‘पंडोखर सरकार’’ का दिव्य दरबार भी लगेगा। राजीव अवस्थी ने बताया कि महाराज जी का दरबार 4, 5 और 6 मार्च को लगेगा। जिसमें महाराज जी कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओ को दर्शन देकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।
बता दें कि महाराज जी काफी लम्बे समय के अन्तराल के बाद इस वर्ष राजिम कुंभ में पधार रहें है। भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस लिहाजा से भारी भीड़ होने की संभावना है। शासन द्वारा उनके रहने-ठहरने की भी उत्तम व्यवस्था कुंभ प्रांगण में की गई है। जहां वे अपने भक्तों से मेल-मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निवारण करेंगे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5