पाण्डुका मिड डे मील मामला: प्रधान पाठक को नोटिस जारी, 11 बच्चों की बिगड़ी थी तबीयत
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाण्डुका के सरकारी स्कूल में मिड-डे मील खाने के बाद 11 बच्चों की तबीयत काफी बिगड़ गई थी। जिसकी खबर छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज ने सबसे पहले प्रकाशित की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल के प्रधान पाठक मिश्रीलाल तारक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
बता दें कि 25 जुलाई को शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला गायत्री मंदिर पाण्डुका में मिड-डे मील खाने के बाद कक्षा 7वीं के 11 बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। बच्चों ने इसकी जानकारी स्कूल के शिक्षकों को दी। शिक्षकों ने आनन फानन में बच्चों को उप स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। इसमें से 3 छात्राओं छायानिधि, खुशबू, चांदनी की हालत गंभीर देख राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेफर किया गया। वहीं देर शाम एक अन्य छात्रा क्षत्राणि दीवान की तबियत ज्यादा बिगड़ने से उसे भी राजिम में भर्ती किया गया था।
मामले की जानकारी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज की टीम मौके पर पहुंची। बीमार बच्चों ने हमारे टीम को बताया कि मध्यान्ह भोजन में बनाया जा गया चावल गैस खत्म होने के कारण अधपका रह गया और गीला भी था। जिसे स्कूल के स्टॉफ ने लापरवाही पूर्वक बच्चों को परोसा गया उसे खाने के कुछ देर बाद तबियत बिगड़ने लगी। स्कूल स्टाफ की लापरवाही को देखते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल के प्रधान पाठक को नोटिस जारी किया गया है।
जारी नोटिस में BEO ने लिखा है कि माध्यन भोजन में की गई लापरवाही सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विहित प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है। प्रधान पाठक को तीन दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया गया है। जवाब संतुष्टिपूर्ण नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद : मिड-डे मील खाने के बाद 11 स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 4 गंभीर हालत में राजिम रेफर