राजिम ब्रेकिंग: नवविवाहिता की मौत बनी पहेली, 4 माह की थी गर्भवती, मायके पक्ष ने लगाए ससुराल पक्ष पर ये गंभीर आरोप
सुसाइड नोट में खुद का गला दबाकर मरने की बात आई सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- राजिम क्षेत्र में 8 महीने पहले शादी हुई नवविवाहिता की मौत पहली बनी हुई है। दरअसल नवविवाहिता ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि ” आदित्य जी मैं अपने मर्जी इच्छा से अपना गला दबा रहा हूं’’, परिजनों के शिकायत पर पाण्डुका पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर ही है, जिसके बाद आगे मामले की जांच करेगी।
आपको बता दें कि 24 नवम्बर को अतरमरा की रहने वाली नवविवाहित रीना सिन्हा की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गई। उसका पति आदित्य एवं सुसराल वाले उसे राजिम अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद राजिम पुलिस ने पंचनामा कार्रवाही कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
नवविवाहिता की मौत को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं कि अच्छी भली लड़की स्वयं अपना गला दबा कैसे आत्महत्या कर सकती है?
मायके पक्ष ने थाने में की शिकायत
इधर मृतका के मायके वालों ने मौत पर संदेह जताते हुए हत्या की बात कही है। साथ ही निष्पक्ष जांच करते हुए वैधानिक कार्रवाई की मांग की है। मृतिका की माता ईश्वरी बाई ने पाण्डुका थाना में लिखित शिकायत दी है, जिसमें उसने बताया कि उनकी सुपुत्री का विवाह पाण्डुका थाना क्षेत्र के ग्राम अतरमरा के रहने वाले आदित्य सिन्हा के साथ सामाजिक रीति रिवाज से 9 मार्च 2023 को सम्पन्न हुआ था।
ससुराल वाले मौत की वजह नहीं बता पाए
मृतका के माता ने अनुसार 24.11.2023 को सुबह उसके दमाद आदित्य ने फोन कर सूचना दी कि रीना का तबीयत बहुत खराब है, वह कुछ बोल नहीं रही है। जिसे हम लोग राजिम सरकारी अस्पताल ले जा रहे है। सूचना पाकर मैं अपने पति, बेटा एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ राजिम सरकारी अस्पताल पहुंची। राजिम में मेरी बेटी रीना सिन्हा की मौत हो गई थी।
इस संबंध में अपने दमाद आदित्य सिन्हा से पूछताछ किया तो, उसने ठीक से जवाब नहीं दिया। रीना के ससुर एवं दादी सास से पूछताछ करने पर अलग-अलग मनगढंत कहानी बताने लगे।

दमाद का है अवैध संबंध
ईश्वरी सिन्हा ने बताया कि पितृपक्ष के समय रीना को मायके में बैठा देने की धमकी दिया था। साथ ही रीना की दादी सास बेटी को यहां से ले जाने की भी धमकी दी थी। बेटी रीना ने फोन पर दमाद आदित्य के अवैध संबंध के बारे में जिक्र करती थी। बेटी यह भी बोलती थी कि ससुराल वाले गर्भ में पल रहे बच्चे को गिराने की लगातार धमकी देते रहते है।
मायके पक्ष ने की निष्पक्ष जांच की मांग
रीना के मायके वालो ने बेटी की मौत पर पूर्ण संदेह जताते हुए सुसराल वालों पर हत्या कर साक्ष्य छुपाकर साधारण मृत्यु का रूप देने की बात कह रहे है। उन्होंने संदेहास्पद मौत की निष्पक्ष जांच कर वैधानिक कार्यवाही की मांग की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8