तेंदुए की एंट्री से दहशत, 3 साल के बच्चे का मिला कटा सिर, हरेली के दिन से था लापता, तेदुएं द्वारा शिकार बनाने की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद और धमतरी जिले के सीमा क्षेत्र में तेंदुए की एंट्री से इलाके में दहशत का माहौल हैं। इधर धमतरी जिले में एक 3 साल के लापता बच्चे की कटा हुआ सिर मिला है। आशंका जताई जा रही है कि तेंदुए ने बच्चे को अपना शिकार बना लिया है। बता दें कि सोमवार को उदंती क्षेत्र में तेंदुआ रस्सी में फंस गया था, जहां से कड़ी मशक्कत के बाद उसे निकाला गया। इस दौरान भागते वक्त एक युवक पर उसने अटैक भी कर दिया था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हरेली के दिन से लापता था बच्चा

तेंदुए के पैरों के निशान

वहीं धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोरमूड का निवासी योगेश्वर मरकाम का तीन साल का बेटा ऋतिक मरकार 4 अगस्त हरेली के दिन से लापता था। जिसका मंगलवार को घर से थोड़ी दूर पर झाड़ियों में एक सिर मिला, जिसे बच्चे के माता-पिता ने पहचान लिया है। सिहावा पुलिस ने पंचनामा कर सिर के अवशेष को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही शरीर के बाकी अंगों की तलाश की जा रही है।

तेदुएं का शिकार बनने की आशंका

इससे पहले घर की बाड़ी में कुछ बॉडी पार्ट्स मिले थे। साथ ही बाड़ी में तेंदुए के पैरों के निशान भी मिले हैं। परिजन ने बताया कि बाड़ी में तेंदुए के पैरों के निशान मिले हैं, जिससे पूरा गांव दहशत में है। ऐसे में आशंका जता रहे हैं कि तेंदुआ ने बच्चे को अपना शिकार बनाया होगा। मामले में पुलिस और वन विभाग की जांच कर रही है।

जाल में फंसा था तेंदुआ

बता दें कि गरियाबंद जिले से लगे मेचका गांव के पहाड़ी में वन्यप्राणियों के शिकार के लिए लगाए गए तार से बनाए जाल में अचानक तेंदुआ जा फंसा। जिसकी जानकारी जंगल गए किसानों के द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जंगल सफारी के डॉक्टरों की टीम को बुलाया गई थी। वहीं जाल में फंसे तेंदुए की स्थिति को देखने व रेस्क्यू करने के लिए नजदीक ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया गया। जिसमें स्थिति स्पष्ट हुई कि तेंदुआ रस्सी से बंधे क्लच तार में तेंदुआ पूरी तरह से फंसा हुआ था।

डॉक्टरों की टीम जैसे ही गरियाबंद पहुंची तब तक तेंदुआ जाल तोड़कर भाग चुका था, वहीं मौके पर नजदीक से फोटो ले रहे एक युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। हमले में वह घायल हो गया, जिसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। 

वीडियो :-

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU

यह खबर भी जरुर पढ़े

खेत में मिला घायल तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने किया रेस्क्यू, इस बात की आशंका

 

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन