सामूहिक आदर्श विवाह के बारात का नवापारा परिक्षेत्र साहू समाज ने किया भव्य स्वागत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सालासर सुंदरकांड हनुमान चालीसा पाठ एवं जनकल्याणकारी समिति नवापारा द्वारा आयोजित निर्धन परिवार की 11 जोड़ों के सामूहिक आदर्श विवाह का शुभ आयोजन हुआ। विवाह की बारात पारंपरिक स्वरूप में नगर भ्रमण के लिए निकाली गई, जिसका नवापारा नगर परिक्षेत्र साहू समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम साहू समाज के अध्यक्ष रमेश साहू के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
स्वागत के दौरान साहू समाज के सदस्यों ने फूलों की वर्षा की तथा बारातियों के लिए पानी की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर उपाध्यक्ष भागवत साहू, संगठन सचिव ठाकुर राम साहू, दुकलहिन बाई साहू, समाज के वरिष्ठजन राजू तेली, मयाराम साहू, मंदिर समिति के अध्यक्ष रज्जू गुरुजी, युवा प्रकोष्ठ से सुरेंद्र साहू, प्रतीक साहू, महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती मीना बाई साहू, ललिता साहू, नंदिनी साहू, ज्योति साहू, डाली साहू सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डिगेश्वर साहू, सचिव कोमल साहू, राजिम भक्तिन माता समिति के उपाध्यक्ष आलोक डॉ. चन्द्रिका साहू, वार्ड इकाई के गणेश राम साहू, मोतीराम साहू, समयलाल साहू, नकुल साहू, मां कर्मा मंदिर के पुजारी रूपेंद्र महाराज सहित पूरा साहू समाज स्वागत में शामिल हुआ। कार्यक्रम की जानकारी साहू समाज के संगठन सचिव ठाकुर राम साहू ने दी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











