CG ELECTION 2023 : भाजपा के बाद इस पार्टी ने की अपने प्रत्याशियों की घोषणा ,राजिम से ये है उम्मीदवार
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां पूरी तरह से मैदान मे उतर चुकी है । भाजपा के बाद अब आम आदमी पार्टी ने पहली सूची जारी कर दी है। आप पार्टी ने अपने 10 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है-
आप पार्टी के उम्मीदवारों की सूची :-
प्रदेश अध्यक्ष कोमल उपेंडी को भानुप्रतापपुर से उम्मीदवार घोषित किया गया है इनके अलावा ,बालू राम भवानी को दंतेवाड़ा , मनेन्द्र कुमार नाग को नारायणपुर, आनंद प्रकाश मिरी को अकलतरा , विशाल केलकर को कोरबा, तेजराम विद्रोही को राजिम, राजाराम लकड को पत्थलगांव , खड़गराज सिंह को कवर्धा , सुरेन्द्र गुप्ता को भटगांव , लिओस मिंज को कुनकुरी से प्रत्याशी घोषित किया गया है ।
आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ में अभी तक भाजपा ने 21 प्रत्याशियों के नाम की पहली सूची जारी की है । कांग्रेस के प्रत्याशियों का नाम केवल संभावित रूप से सोशल मीडिया मे वाइरल हो रहे है । इसके बाद संभवतः कांग्रेस की सूची जल्द ही जारी हो सकती है ।
और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-