गरियाबंद में यात्री बस और पेट्रोल टैंकर की जोरदार भिड़ंत, दोनों गाड़ियों के उड़े परखच्चे
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यात्री बस और पेट्रोल टैंकर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हुई है। इस हादसे में चालक समेत 7 से अधिक लोग घायल हुए है। घटना इतना जबरदस्ता था कि दोनों गाड़ियों के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना इंदागांव थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 130 सी पर गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे गरियाबंद-देवभोग मुख्य मार्ग में मेट्रो ट्रेवल्स की बस और भारत पेट्रोलियम की डीजल टैंकर के बीच आमने-सामने भीषण टक्कर हुई है। यह हादसा इंदागांव और कोयबा के बीच हुआ है। जिसमें दोनों गाड़ियों के सामने हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ड्राइवर समेत कई लोग घायल हैं। जिसे मैनपुर अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि देवभोग से मेट्रो बस सवारी लेकर निकली थी। बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे। बस इंदागांव और कोयबा के बीच पहुंची थी कि रायपुर की ओर से आ रहे पेट्रोल टैंकर से भिड़ंत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही इंदागांव पुलिस मौके पर पहुंची। टक्कर के बाद टैंकर से धुआं उठना शुरू हो गया। हालांकि पुलिस ने सूझबूझ से आग बुझा कर बड़ा हादसा टाल दिया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम में कार और बाइक की जोरदार टक्कर, बाइक चालक की मौत, हादसे के बाद आपस में टकराई दो बाइक