स्टेयरिंग फेल होने से यात्री बस पलटी, 4 साल की बच्ची की मौत, तीन गंभीर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– स्टेयरिंग फेल होने से एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी गई। बस में 20 से अधिक यात्री सवार थे। सामने के 2 सीट में बैठे 2 महिला व एक पुरूष घायल हुआ। वहीं 4 साल के बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। घटना धमतरी जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार डीआरडी बस क्रमांक सीजी 04 ई 2872 धमतरी बस स्टैंड से नगरी जाने के लिए निकली थी। केरेगांव थाना क्षेत्र में दोपहर 12.30 बजे स्टेट हाइवे में खड़ादाह गांव के पास बेकाबू होकर बस सड़क किनारे पलट गई। बताया जा रहा है कि बस में 20 से अधिक लोग सवार थे। आगे के दूसरे नंबर की सीट में टीकाराम साहू 58 वर्ष और उनकी पत्नी कुमारी साहू (54) बेलौदी बैठी थी। पास की सीट में कलेसिया निषाद (65) बासनवाही और उसकी 4 साल की नातिन रागिनी निषाद दादी थी।
हादसे में चारों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरो ंने जांच के बाद बच्ची रागिनी को मृत घोषित कर दिया। हादसे में तीन को गंभीर चोट लगी है। वहीं अन्य को मामूली चोट आई है। घटना के बाद बस को बाहर निकाला गया, तब स्टेयरिंग में समस्या थी। आशंका है कि स्टेयरिंग फेल होने के कारण गड्ढे में स्लीप होकर नीचे गिर गई। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c