अभनपुर ब्रेकिंगः पेट्रोल पंप में दो कर्मचारियों पर चाकू से हमला, एक की मौत, दो आरोपी गिरफ्तार, इस बात को लेकर हुआ विवाद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। दरअसल, अभनपुर के दो युवकों ने देर रात एक पेट्रोल पंप के दो कर्मचारियों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में पेट्रोल पंप मैनेजर की मौत हो गई है, जबकि एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि पेट्रोल भराने के बाद कर्मचारी और बदमाशों के बीच पैसों को लेकर विवाद हो गया। घटना रायपुर जिले के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, अभनपुर निवासी समीर टंडन (21) और कुणाल तिवारी (24) गुरुवार तड़के करीब 3.30 बजे मंदिर हसौद के ग्राम उमरिया स्थित एक पेट्रोल पंप पर बाइक से पेट्रोल भराने पहुंचे। दोनों ने 50 रुपये का पेट्रोल भरवाया और 200 रुपये का नोट दिया, लेकिन छुट्टे को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान आरोपी समीर टंडन ने पेट्रोल पंप कर्मचारी अनिल गायकवाड़ (22) पर चाकू से हमला कर दिया। साथ ही, उसके हाथ से 15 हजार रुपये नकद लूट लिए।
बचाने आए मैनेजर की मौत
हमले की आवाज सुनकर पेट्रोल पंप के मैनेजर योगेश मिरी (26) तुरंत बाहर आए और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन दोनों ने योगेश पर चाकू से हमला कर दिया। पेट्रोल पंप में मौजूद अन्य 2 कर्मचारियों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। खून से लथपथ योगेश को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। योगेश मंदिर हसौद के गुजरा गाँव का रहने वाला था। अनिल गायकवाड़ का इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित की और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई। पुलिस ने कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ हत्या और लूट का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के पास से एक चाकू और बाइक भी बरामद की गई है।
गिरफ्तार आरोपी
- समीर टंडन पिता राजकुमार टंडन (21 वर्ष) निवासी गातापार, अभनपुर, जिला रायपुर।
- कुणाल तिवारी पिता नंदकुमार तिवारी (24 वर्ष) निवासी अभनपुर, जिला रायपुर।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR