कुएं से अचानक निकलने लगा पेट्रोल, बाल्टी लेकर पहुंचे लोग, इलाके को किया गया सील
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में एक घर के कुएं से अचानक पानी की जगह पेट्रोल निकलने लगा। इस बात की जानकारी आग की तरह पूरे नगर में फैल गई। इस अनोखे नजारे को देखने लोगों की भीड़ लगने लगी। इस दौरान लोगों ने कई बाल्टियां पेट्रोल भी निकाला। जब मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो उन्होंने उस इलाके को सील कर दिया।
जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा जिले के गीदम में वार्ड नंबर-12 में बुधवार शाम जब घर के लोग कुएं से पानी निकालने पहुंचे तो कुएं से पेट्रोल निकलने लगा। घर वालों को पानी में पेट्रोल की गंध आने लगी। जिसके बाद उन्होंने कुएं में बाल्टी डालकर जब पानी निकाला तो उसमें से पेट्रोल निकलने लगा। धीरे-धीरे यह जानकारी पूरे मोहल्ले में फैल गई और पेट्रोल निकालने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो पता चला कि घर से करीब 100 मीटर दूरी पर एक पेट्रोल पंप है। जहां पेट्रोल पैंप का टैंक फट गया था जिस कारण से पेट्रोल जमीन में रिसने लगा और कुएं तक पहुंच गया। आनन-फानन में प्रशासन ने कुएं को और पेट्रोल पंप को बंद कर दिया है। पेट्रोल पंप के मालिक ने गीदम पुलिस से शिकायत भी की थी कि उसके पेट्रोल पंप से पेट्रोल की चोरी हो रही है।
उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि हर दिन पेट्रोल पंप से कई लीटर पेट्रोल चोरी हो रही है। शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला लेकिन उससे कोई सुराग नहीं मिल सका जिससे शिकायत की गुत्थी को सुलझाया जा सके। जब 13 नवंबर की शाम कुएं से पेट्रोल निकलने की जानकारी सामने आई तब इस मामले का खुलासा हुआ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi