आचार संहिता लागू होते ही फलोदी सट्टा बाजार गरमाया, जानिए फलोदी सट्टा बाजार कैसे काम करता है
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव के तारीखों को ऐलान होने के बाद आचार संहिता लागू हो गया भी गया। वहीं फलोदी सट्टा बाजार Phalodi Satta Bazaar गरमाने लगा है। जानिए फलोदी सट्टा बाजार में आज के भाव क्या चल रहे हैं? किसको कितनी सीटें दे रहा है? फलोदी सट्टा बाजार काम कैसे करता है? कितनी सही साबित होती हैं फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी?
फलोदी सट्टा बाजार का इतिहास?
Phalodi Satta Bazaar बताया जा रहा है कि फलोदी शहर राजस्थान के जोधपुर से 144 किलोमीटर की दूरी पर है, जो पहले जोधपुर की एक तहसील हुआ करती थी। साल 2023 में अशोक गहलोत ने फलोदी को भी जिला बना दिया। फलोदी में स्थित गांधी चौक को सट्टा बाजार का केंद्र बिंदु कहा जाता है। हालांकि फलोदी की सट्टा बाजार वाली छवि सुधारने के लिए अब इस जगह का नाम बदलकर हेरिटेज मार्केट कर दिया गया है। एक न्यूज के अनुसार फलोदी सट्टा बाजार से जुड़े लोग इसे कई सौ साल पुराना बताते हैं।
फलोदी सट्टा बाजार कैसे काम करता है?
Phalodi Satta Bazaar: समय बदला और लोगों का रुझान चुनावी की ओर आने लगा। जब नतीजों को लेकर दिलचस्पी बढ़ने लगी तो फलोदी के सटोरियों और दलालों ने इस पर पकड़ बनानी शुरू कर दिया। फलौदी सट्टा बाजार से जुड़े लोगों का दावा है कि यहां के सट्टेबाज जमीनी स्तर की रिपोर्ट लेकर चुनाव में सट्टा लगाते हैं और अपनी भविष्यवाणी बताते हैं।
(नोटः छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज सट्टा बाजार के दावों का किसी भी तरह से समर्थन नहीं करती है।)
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/C7QN0NrnwpXJTuXhHzgeBA