गरियाबंद जिले में प्लेसमेंट कर्मचारीयों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल, नगरीय निकायों में मूलभूत सुविधायें और कार्य होंगे प्रभावित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले के नगरीय निकायों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों ने आज 22 नवंबर से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। वे गरियाबंद के गांधी मैदान में संयुक्त रूप से धरने पर बैठ गए है। हड़ताल लंबे समय तक चलने पर नगरीय निकायों की सेवाओं पर भी गहरा असर पड़ सकता है।
बता दे कि गरियाबंद जिले में नगर पालिका परिषद् गरियाबंद से 58, नगर पंचायत राजिम से 43, नगर पंचायत फिंगेश्वर से 29 और नगर पंचायत छुरा से 19 कुल 149 प्लेसमेंट कर्मचारी है। संघ के जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा ने बताया कि महासंघ द्वारा विगत वर्षों से शासन के अन्य विभागों की तर्ज पर निकायों से सीधे वेतन का भुगतान किये जाने हेतु समय-समय पर धरना-प्रदर्शन कर अपनी मांगों से शासन को अवगत करते आ रहा है। परंतु शासन-प्रशासन द्वारा हमारी मांगों पर गंभीरता से कोई आवश्यक कार्यवाही नहीं की गई है।
सीधे भुगतान की मांग
जिससे छ.ग. के 184 निकायों में कार्यरत 20,000 प्लेसमेंट कर्मचारी व परिवार में काफी असंतोष एवं आकोशित है। निकायों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को निकायों से सीधे वेतन भुगतान (4000 श्रम सम्मान राशि सहित) किये जाने पर भी शासन को किसी भी प्रकार से अतिरिक्त व्यय का वहन नही करना पड़ेगा। नगरीय निकायों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को शासन के अन्य विभाग (जल संसाधन, PWD, PHE व वन विभाग आदि) के तर्ज पर निकायों से सीधे वेतन का भुगतान किया जाये।
हड़ताल अवधि में नगरीय निकायों में मूलभूत सुविधा जैसे- सफाई कार्य, जल कार्य, विद्युत कार्य, सरकार के योजना-परियोजना कार्य, कार्यालयीन कार्य, लोक सेवा कार्य सब बंद रहेगें । साथ ही साथ उन्होंने आगामी निकाय चुनाव के बहिष्कार की भी घोषणा की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद जिले में छात्रों ने बीच सड़क में बैठकर नेशनल हाइवे किया जाम, इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन