पीएम श्री हरिहर उत्कृष्ट विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को टेक्नोसिस एजुकेशन ने दिया टैबलेट उपहार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अंचल के प्रतिष्ठित पीएमश्री हरिहर उत्कृष्ठ विद्यालय गोबरा नवापारा में शुक्रवार को विद्यालय के 6 विद्यार्थियों को नयंश आईटीसीटी एकेडमी व्दारा टेबलेट प्रदान किया गया। विदित हो कि पिछले वर्ष नवंबर 2024- 25 में टेक्नोसिस एजुकेशन ने नयंश आईटीसीटी एकेडमी कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के साथ में मिलकर एक टैलेंट हंट एग्जामिनेशन करवाया था।
एग्जामिनेशन में 600 से भी ज्यादा बच्चो ने परीक्षा में भाग लिया था। जिसमे से 100 बच्चो का एडमिशन हुआ इनमें से 30 बच्चो ने 1 साल का कंप्यूटर कोर्स किया। कोर्स की अवधि नवंबर 2024 से सितंबर 2025 तक था। जिसके लिए टेक्नोसियस एजुकेशन के द्वारा उन बच्चो को एजुकेशन टैबलेट और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।।
यह परीक्षा नगर में नयंश आईटीसीटी एकेडमी के डायरेक्टर अजय कुमार देवांगन और अर्चना देवांगन के मार्गदर्शन में कराया गया जिससे बच्चो को स्किल और एजुकेशन के क्षेत्र में सीखने को मिला। टेबलेट प्राप्त करने वाले विद्यार्थी राज कंसारी, ऋषि कंसारी, आकांक्षा कंसारी, डिंपल ठाकुर, कुश्मिता साहू, प्रिया कंसारी हैं। विद्यार्थियों की इस सफलता पर संस्था प्राचार्य श्रीमती फाखरा खानम दानी सहित शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सौरभ जैन ने बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम ने बच्चों से की मुलाकात, दी प्रेरणा – बढ़ाया उत्साह











