गरियाबंद ब्रेकिंग : युवती के अपहरण मामले में जन आक्रोश, हिन्दू संगठन ने दी चेतावनी

( छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज ) :- गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ एक युवती को बहला फुसला कर घर से भगा ले जाने का मामला सामने आया है। मामला छुरा थाना क्षेत्र का है। वहीं मामले को लेकर सर्व हिंदू समाज में आक्रोश फैला हुआ है। उन्होने आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम रसेला का पूरा मामला है। यहां के पीड़ित परिवार ने छुरा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। युवती के परिजनों ने बताया कि 5 जुलाई बुधवार को उनकी बेटी खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। रात को जब युवती की माँ उठी तब युवती अपने कमरे मे नहीं थी। उसके बाद परिवार के सभी सदस्यों को उठाकर पूछने पर सभी ने अनभिज्ञता जाहिर की।
जिसके बाद रात्रि मे ही घर के अड़ोस पड़ोस मे जाकर पता किया लेकिन कुछ पता नहीं चला जिसके बाद शक के आधार पर कनसिंघी निवासी किसन यादव से पूछने पर उसने बताया कि कनसिंघी निवासी सज्जाद अली पिता गरीब अली द्वारा लड़की को बहला फुसला कर घर के बाहर बुलाकर अपने चार पहिया वाहन बिठाकर भगा ले गया जिसकी रिपोर्ट छुरा थाना पहुंचकर 06/07/2023 को लिखाया गया। ।
पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने के तीन दिन बाद भी लड़की का पता नहीं चलने पर सर्व समाज द्वारा रैली के शक्ल मे नारेबाजी करते हुए थाने पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुरा भूपेंद्र साहू अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेंद्र नायक को ज्ञापन सौपते हुए कहा कि अगर 10/07/2023 को सुबह 10 बजे तक अपहरणकर्ता और अपहरण को अंजाम देने मे मदद करने वाले को गिरफ्तार कर पीड़िता को परिवार को नहीं सौपने पर सर्व समाज द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी कहा गया।
वही सर्व समाज द्वारा थाना घेराव कि सुचना मिलते ही छुरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भूपेंद्र साहू,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक गरियाबंद से छुरा पहुंचकर सर्व समाज के लोगो से बात चीत कर मामले मे कार्यवाही करने का आश्वासन दिया जिसके बाद सर्व समाज के आंदोलनकारियों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौप वापस चले गये ।