पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना : नवापारा क्षेत्र के दो हितग्राहियों को मुख्यमंत्री के हाथों मिला प्रमाण पत्र
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में छत्तीसगढ़ में अब तक दो लाख से अधिक लोग आवेदन कर चुके है। इस योजना के तहत नवापारा राजिम संभाग में 5000 से ज्यादा लोगों ने भी अब तक पंजीयन कराया है। इन पंजीकृत लोगों में नवापारा क्षेत्र के दो हितग्राहियों को भी पिछले दिनों मुख्यमंत्री के हाथों प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए रूफ टॉप सोलर एक्सप्लोरर ऐप लॉन्च किया और इस योजना की प्रचार सामग्री, जिंगल, टीवी विज्ञापन का विमोचन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के हितग्राहियों के घर पर लगने वाली नाम पट्टिकाओं का वितरण भी किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हितग्राहियों के घरों के आगे लगने वाली नाम-पट्टिकाओं का वितरण कर रहे हैं। यह केवल योजना का लाभ उठाने वालों की नाम-पट्टिका नहीं है। यह प्रदेश के बिजली उत्पादकों की नाम पट्टिका भी है। वे न केवल अपनी जरूरतों की बिजली पैदा करेंगे अपितु अतिरिक्त बिजली का विक्रय कर बिजली विक्रेता भी बनेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2027 तक पांच लाख घरों को रौशन करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही सोलर पैनल सप्लाई, इंस्टालेशन और मैन्यूफैक्चरिंग के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन होगा।
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना
इस कार्यक्रम में नवापारा क्षेत्र के हृदय राम साहू नवापारा और राजेन्द्र शर्मा ग्राम पटेवा ने क्रमशः 6 kwp और 3 kwp सोलर रुफ़ टाफ लगवाने प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री के हाथों नाम पट्टिका प्राप्त किया। हितग्राहियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें लोग मुफ़्त बिजली पाने के साथ साथ बिजली बेचकर मुनाफा भी कमा सकते है। हितग्राही हृदय राम साहू ने बताया कि पिछले तीन माह से सोलर योजना से घर जगमग हो रहा है। इसके लगने से बिजली के बिल में भी कमी आई है।
स्मार्ट भारत के निर्माण में एक महत्वपूर्ण कदम
इस अवसर पर नवापारा राजिम संभाग के कार्यपालन यंत्री शिव गुप्ता ने हितग्राहियों को बधाई देते हुए लोगों से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से आप न केवल अपनी जरूरतों की बिजली पैदा करेंगे अपितु अतिरिक्त बिजली का विक्रय कर बिजली विक्रेता भी बनेंगे। इस योजना में अनुदान के साथ ही बैंक लोन की सुविधा भी उपलब्ध है। पीएम सूर्य योजना स्मार्ट भारत के निर्माण में एक महत्वपूर्ण कदम है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi