नवापारा ब्रेकिंग: चाकूबाजी की घटना पर पुलिस की कार्रवाई, दो मामलों में चार आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा क्षेत्र में चाकूबाजी के दो मामलों में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। बता दें कि ग्राम कुर्रा में पंच दिनेश यादव (41 वर्ष) पर दो युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। वहीं ग्राम सुंदरनगर (घोंट) निवासी दशरथ सोनवानी के गर्दन और कमर के नीचे चाकू से हमला किया गया। घटना गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र की है।
जानिए पूरा मामला
सोमवार, 14 जुलाई की शाम करीब 7.15 बजे सुंदरनगर (घोंट) निवासी दशरथ सोनवानी पर उसी गांव के भागवत सोनवानी और मोहन सोनवानी ने चाकू से हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, दशरथ ने भागवत सोनवानी को उधार पैसे दिए थे। पैसे मांगने पर भागवत ने दशरथ को तालाब की ओर बुलाया। तालाब के पास पहुँचते ही भागवत ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसी बीच मोहन सोनवानी भी वहाँ पहुँच गया। विवाद बढ़ने पर भागवत सोनवानी ने धारदार चाकू निकाला और दशरथ के गर्दन और बायीं जांघ के पास वार कर दिया।
घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी भागवत सोनवानी और मोहन सोनवानी के खिलाफ धारा 118(1), 296, 3(5), 351(2) के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही थी। बुधवार को पुलिस ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
नशे में धुत दो युवकों ने पंच को चाकू मारा
चाकूबाजी की दूसरी घटना नवापारा से लगे ग्राम कुर्रा की है। नशे में धुत दो युवकों हरिश ध्रुव और योगेश साहू ने कुर्रा वार्ड क्रमांक 13 के पंच दिनेश यादव पर चाकू से हमला कर दिया। घटना शनिवार 12 जुलाई की है। दिनेश यादव ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात करीब 9 बजे वह खाना खा रहा था। उसी दौरान गांव के हरिश ध्रुव और योगेश साहू घर के बाहर गाली-गलौज कर रहे थे। दिनेश ने दोनों को गाली-गलौज करने से रोकने की कोशिश की।
तभी योगेश और हरिश मिलकर पानी का मोटर बंद करने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी देकर चाकू से हमला कर दिया।दिनेश की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों मामलों में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा इलाके में फिर चाकूबाजी: उधार के पैसे मांगने पर युवक पर चाकू से हमला