पुरुषों के साथ महिलाएं कर रही थी ये काम, अचानक पहुंच गई पुलिस, 15 गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक निर्माणाधीन मकान के बाहर जुआ खेल रहे 15 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जुआरियों में 4 महिलाएं भी शामिल है। पुलिस ने जुआ फड़ से 36 हजार रुपए नकद व ताश की पत्ती जब्त की है। सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत की कार्रवाई की गई है। मामला सरगुजा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर को सूचना मिली थी शहर के सत्तीपारा दीवान तालाब इलाके में महिला-पुरुष ताश पत्ती से पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची तो जुआरी कट पत्ती में हार-जीत का दांव लगाते मिले। पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे। जिसे जवानों ने दौड़ाकर धरदबोचा। पुलिस ने 4 महिलाओं समेत 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 36 हजार रुपए व तासपत्ती जब्त की गई।
पुलिस ने बातया कि सभी आरोपी आसपाल इलाके के रहने वाले हैं। जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, लाखों रुपए के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार