चोरी के अलग-अलग मामलों में पुलिस को मिली सफलता, दो नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- चोरी के तीन अलग-अलग मामलों में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इसमें दो नाबालिक सहित तीन आरोपीयो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के कब्जे से एलईडी टीवी, मोबाइल, चांदी का माला और 43000 रूपए नगद बरामद किया गया है। पूरा मामला रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है ।
जानकारी के अनुसार नवापारा निवासी किशोर पंजवानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम पारागांव में उसके नमकीन फैक्ट्री है, फैक्ट्री में रात्रि के समय चौंकीदार रहता है। 28 अप्रैल रविवार होने के कारण दोपहर करीबन 04.00 बजें फैक्ट्री को बंद करके तथा बिक्री के रकम 40,000 रूपयें को गल्ले में रखा था। जिसे ताला तोड़ कर कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया है। सामानों को चेक करने पर 02 तेल का टीपा भी गायब था।
इसी तरह दूसरे मामले में नवापारा निवासी विकाश सांखला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह विकाश इंण्डस्ट्रीज का संचालक है। उसके फर्म का धान किसान राईस मिल परिसर स्थित गोदाम में रखता है। गोदाम में लगभग 3257 आर बी गोल्ड धान का कट्टा रखा हुआ था। जिसमें से 30 अप्रैल की रात 21 कट्टा धान कुल वजनी 8.40 क्विंटल कीमती 19,320 रूपये को कोई अज्ञात चोर गोदाम का ताला तोड़ कर चोरी कर ले गया है।
टीवी, मोबाइल और कैश किया था चोरी
तीसरे मामले में नगर के वार्ड क्र 3 भोईपारा निवासी सचिन गोयल के घर भी 22 मार्च की रात चोरों ने धावा बोला था । सचिन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि 22 मार्च को रात घर के सभी सदस्य खाना खाकर सोने चले गए। सुबह उठे तो घर का दरवाजा खुला था। घर के मुख्य दरवाजे में लगा ताला तोड़ दिया गया था। सूटकेस में रखे जेवर एक चांदी का माला मोती का लाकेट लगा हुआ तथा पूजा कमरा से 5000 हजार नगदी रकम व चांदी का चम्मच एवं पिता भगवानदास के कमरा से एक सैमसंग मोबाईल एवं कार्यालय से टीवी सैमसंग कम्पनी को चोरी कर लिया गया था।
आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
मामले के शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। नवापारा थाना प्रभारी अवधराम साहू ने बताया कि विवेचना के दौरान 2 नाबालिक सहित 1 युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म करना स्वीकार कर लिया। जिसमें आरोपी आलोक साहनी पिता स्व. अमर साहनी (21 साल) साहनी पारा नवापारा निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है। साथ ही अपचारी बालकों को किशोर न्याय बोर्ड माना रायपुर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के पास से एक नग एलइडी टीवी एवं आरोपी आलोक साहनी के कब्जे से एक नग मोबाईल एवं चांदी का माला मोती लगा हुआ, दूसरे के पास से नगदी रकम 43,000 रूपयें, तीसरे के पास 17 कट्टा आरवी गोल्ड धान किमती करीबन 8,000 रूपय को जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अवध राम साहू, सउनि डूमन सिंह दीवान, कोमल वर्मा, लक्ष्मी चतुर्वेदानी, खुवचंद बांधे का विशेष योगदान रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW