सेक्स रैकेट के खिलाफ एक्शन में पुलिस: रायपुर में सौ से ज्यादा स्पा सेंटरों में छापेमारी, आपत्तिजनक सामान बरामद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सेक्स रैकेट की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब पुलिस एक्शन में नजर आ रही है। पुलिस ने राजधानी रायपुर में सौ से ज्यादा स्पा सेंटरों में छापेमारी की। पुलिस ने सभी स्पा सेंटरों के दस्तावेज चेक किए। कर्मचारियों और संचालकों से पूछताछ भी की गई। जांच के दौरान कुछ स्पा सेंटरों में आपत्तिजनक सामान मिला, जिसे जब्त कर लिया गया।
डेढ़ दर्जन सेंटरों के मैनेजर और कर्मचारियों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। सभी से पूछताछ की जा रही है। हालांकि देर रात तक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया था। कहा जा रहा है कि छापेमारी से पहले स्पा संचालकों को इसकी भनक लग गई थी। सभी सतर्क हो गये थे। इसलिए पुलिस को जांच में कुछ बड़ा हाथ नहीं लगा और सफलता भी नहीं मिली। रायपुर एएसपी और सीएसपी ने महिला बल के साथ छापेमारी की। स्पा में काम करने वाले हर स्टाफ का नाम-पता नोट किया गया। दस्तावेजों की जांच की गई। सेंटरों में लगे कैमरों को भी खंगाला गया। वसूली की शिकायत
वसूली की शिकायत
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को शिकायत मिली है कि टीआई, सीएसपी, एएसपी रैंक के अधिकारी हर स्पा सेंटर से वसूली कर रहे हैं। वे तीन से पांच हजार रुपए तक की वसूली कर रहे हैं। क्राइम ब्रांच को भी पैसा जा रहा है। उनकी फटकार के बाद आनन-फानन में छापेमारी की गई। हालांकि छापेमारी में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का संचालन, संचालिका सहित 4 युवक गिरफ्तार, आपत्तिजनक चीजें बरामद