कोपरा चोरी केस में पुलिस ने किया खुलासा, 4 नाबालिक सहित 06 आरोपियों को किया गिरफ्तार, परदा फांदकर घर में घुसे थे चोर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के ग्राम कोपरा में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी के मामले में 4 नाबालिक सहित 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपीयों के पास से देवी-देवताओं के जेवर व चांदी का सामान बरामद किया गया है। मामला पांडुका थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी राघवेन्द्र सिन्हा पिता स्वर्गीय शिवप्रसाद सिन्हा, उम्र 46 वर्ष, निवासी कोपरा ने दिनांक 09.12.2025 को थाना पाण्डुका में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि 08-09 दिसंबर की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने घर का परदा फांदकर अज्ञात चोरों ने भीतर प्रवेश किया तथा ताला तोड़कर घर में रखे कीमती सामान चोरी कर लिया है। चोरी गए सामान में भगवान की सोने की आंख, चांदी की लक्ष्मीजी की मूर्ति, 05 चांदी के सिक्के, 02 चांदी की पत्ती, 04 पीतल (कांसा) की थाली एवं 03 कांसे के लोटे शामिल थे, जिनकी कुल कीमत लगभग 15 हजार रुपये बताई गई।
पांडुका पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर अपराध क्रमांक 125/2025 धारा 331(4), 305(2), 324, 317(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना स्टाफ एवं स्पेशल टीम द्वारा सघन जांच की गई।
जांच के दौरान पुलिस ने 6 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें आरोपियों ने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। इन 6 आरोपीयों में 4 नाबालिक निकले। इनके कब्जे से चोरी किया गया पूरा सामान बरामद कर लिया गया है। अपचारी बालकों को बाल संप्रेक्षण गृह बरोण्डा बाजार, महासमुंद भेजा गया है, वहीं आरोपी पवन निषाद एवं खिलेश दास मानिकपुरी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
-
पवन निषाद पिता छोटु निषाद, उम्र 23 वर्ष, निवासी बजरंग चौक अमलेश्वर जिला दुर्ग
-
खिलेश दास मानिकपुरी पिता सोहाग दास, उम्र 19 वर्ष, निवासी दुर्गा कला मंच अमलेश्वर जिला दुर्ग
जप्त सामग्री
02 नग भगवान की सोने की आंख, चांदी की लक्ष्मीजी की मूर्ति, 05 नग चांदी के सिक्के, 02 चांदी के पत्ती, 04 नग फुल कांस की थाली और 03 नग फुल कांस का लोटा किमती करीब 15,000 रूपये
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











