गरियाबंद के जंगलों में पुलिस-नक्सली मुठभेड : सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, पुलिस बल को भारी पड़ता देख मैदान छोड़ भागे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में जंगलों में एक बार फिर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग की लेकिन जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से फरार हो गए। मौके से बड़ी मात्रा में राशन का सामान सहित अन्य समाग्रियां बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार जिले के थाना मैनपुर अंतर्गत ग्राम सेम्हरा के पहाड़ों में माओवादियों की गतिविधियों की सूचना पर जिला पुलिस की ई-30 टीम सर्चिंग अभियान पर रवाना हुई थी। इस दौरान 10 नवम्बर 2025 की दोपहर सेम्हरा पहाड़ के पास लगभग 06 से 08 सशस्त्र माओवादियों ने सुरक्षाबलों पर घात लगाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
माओवादी सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने और हथियार लूटने की नीयत से गोलीबारी कर रहे थे, जिसके जवाब में पुलिस दल ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस बल के जवाबी फायरिंग बल को भारी पड़ता देख माओवादी घने जंगल और पहाड़ियों की आड़ लेकर भाग खड़े हुए। मुठभेड़ समाप्त होने के बाद घटनास्थल और आसपास के इलाके में की गई तलाशी के दौरान माओवादियों के दैनिक उपयोग की भारी मात्रा में सामग्री बरामद की गई, जिसे बाद में नष्ट किया गया।
गरियाबंद पुलिस की माओवादियों से अपील

गरियाबंद पुलिस ने सक्रिय माओवादियों से अपील कि है कि दिनांक 07/11/2025 को उंदती एरिया कमेटी के सुनील, अरीना, लुद्रो, नंदनी, मल्लेश, विद्या, कांति की तरह आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में वापस लौटे है। सक्रिय समस्त माओवादी आत्मसमर्पण हेतु गरियाबंद के किसी भी थाना/चौकी/कैम्प में आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में वापस आ सकते है। आत्मसमर्पण के लिए नक्सल सेल गरियाबंद-94792-27805 के इस नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











