छुरा क्षेत्र में मामूली विवाद में युवक की हत्या: वारदात के बाद गांव वालों को गुमराह करते रहा आरोपी, ऐसे आया पकड़ में, जानिए पूरा मामला
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले के छुरा क्षेत्र में मामूली विवाद में एक युवक की हत्या कर दी। 10-12 दिन बाद मृतक की लाश एक घर के पीछे बाड़ी में सड़ी गली हालत में मिली। मृतक की शिनाख्त के बाद पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि वारदात के बाद आरोपी गांव वालों को गुमराह करते रहा है। मामला छुरा थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, 11 नवंबर को छुरा थाना के अंतिम क्षेत्र में ग्राम कलमीदादर में घर के पिछे लगे बाड़ी में सड़ी गली अवस्था में एक अज्ञात लाश मिली थी। सूचना पर छुरा थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव पूरी तरह सड़ चुकी थी। घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। घटनास्थल के लगभग 60 फिट की दूरी पर मृतक का सिर व जबड़ा अलग-अलग जगह पड़ा मिला। वहीं कुछ ही दूरी में गहरे हरा रंग का फुलबांह शर्ट भी कटा-फटा अवस्था में मिला जिसे देखकर ग्राम कोडामाल के रोहित कंवर के द्वारा अपने छोटे भाई रोमन कंवर के रूप में शव की पहचान की गई।
आपसी विवाद में ली जान
जांच के दौरान संदेही आरोपी टिकेश्वर नेताम से पूछताछ की गई। उसने बताया कि रोमन के साथ दिनांक 28.10.2024 को एक साथ बैठकर शराब पीने के बाद दोनों के बीच आपसी विवाद हो गया। विवाद के दौरान मृतक रोमन कवंर के द्वारा गाली गलौच करने पर आरोपी टिकेश्वर ने पास ही रखे लोहे का किल लगे हुए लकडी के बत्ता से मृतक के सर पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात को छुपाने के लिये शव सड़ने से बदबू फैलने पर जानवर मरने का बदबु होना बताकर आस-पास वालो को गुमराह करता रहा।
संदेही टिकेश्वर नेताम के द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरोपी को धारा 103(1), 238 भारतीय न्याय संहिता के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi