प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से ग्राम कौन्दकेरा के नारद राम बने ऊर्जादाता, बिजली बिल हुआ शून्य

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम पंचायत कौन्दकेरा निवासी नारद राम यादव ने प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत अपने घर की छत पर 3 किलोवाट का सोलर पैनल स्थापित किया है। उन्होंने बताया कि पहले उनके घर का बिजली बिल 3000 से 3500 रुपये प्रति माह आता था। लेकिन अब उनका बिजली बिल शून्य हो गया है।
श्री यादव ने बताया कि उन्होंने विद्युत विभाग से जानकारी लेकर योजना के अंतर्गत आवेदन किया। अब वे राज्य शासन को अतिरिक्त बिजली विक्रय कर रहे हैं और अपने घर में ही बिजली उत्पादन कर आत्मनिर्भर बन गए हैं। रूफटॉप सोलर पैनल की कुल लागत 2 लाख रुपये है, जिसमें से उन्होंने 20 हजार रुपये जमा कर पैनल स्थापित कराया। शेष राशि बैंक ऑफ बड़ौदा से आसान किस्तों में फाइनेंस की गई है।
1 लाख 8 हजार रुपये मिली सब्सिडी
उन्हें केंद्र सरकार से 78 हजार रुपये और राज्य सरकार से 30 हजार रुपये की सहायता राशि (कुल 1 लाख 8 हजार रुपये सब्सिडी) प्राप्त हुई है। नारद राम ने योजना की सराहना करते हुए कहा कि “अब मेरा बिजली बिल शून्य हो गया है और मैं अपने घर पर ही बिजली का उत्पादन कर रहा हूं।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना के तहत अपने घर की छत पर सौर ऊर्जा उत्पादन की यह पहल न केवल बिजली बिल से मुक्ति दिला रही है बल्कि ऊर्जा संरक्षण की दिशा में भी कारगर साबित हो रही है। इस योजना के अंतर्गत स्थापित सोलर प्लांट नेट मीटरिंग प्रणाली द्वारा विद्युत ग्रिड से संयोजित होता है। उपभोक्ता द्वारा खपत से अधिक उत्पादित बिजली ग्रिड में सप्लाई हो जाती है, जिससे न केवल बिजली बिल शून्य होता है बल्कि अतिरिक्त बिजली के एवज में आय भी प्राप्त होती है। शासन द्वारा योजना अंतर्गत 30 हजार से 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी का प्रावधान है, जो सोलर संयंत्र की क्षमता के अनुसार निर्धारित की जाती है।
लाभार्थी www.pmsuryaghar.gov.in वेबसाइट या पीएम सूर्यघर मोबाइल ऐप के माध्यम से पंजीयन कर योजना का लाभ ले सकते हैं। इस प्रकार, ग्राम कौन्दकेरा के नारद राम यादव ने प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना का लाभ लेकर ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











