नगर में नवरात्र की तैयारी अंतिम चरण में, नवदुर्गा चौक शीतलापारा इस नवरात्रि रहेगा बेहद खास, जानिए कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त

प्रतिमाओं का आज 2 अक्टूबर संध्या 4 बजे धुमाल और भव्य आतिशबाजी के साथ स्वागत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा नगर सहित अंचल में नवरात्र की तैयारी जोरों पर चल रही हैं। मूर्तिकार मां दुर्गा की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। वहीं नगर में जगह-जगह मां दुर्गा के पंडाल सजाने में समितियाँ लगे हुए हैं। वहीं इस वर्ष नगर के शीतलापारा में छत्तीसगढ़ के कोने कोने में विराजित माताओं के प्रतिरूप को एक मंच मे लाकर को विराजित किया जाएगा। इसे लेकर समिति और नगर में अलग ही उत्साह का माहौल है।

गुरुवार को ग्रह गोचरों के शुभ संयोग में घरों, दुर्गा मंदिरों से लेकर पूजा पंडालों तक में कलश स्थापना की जाएगी। कलश स्थापना के साथ नौ देवियों की आराधना पूजा शुरू की जायेगी। कलश स्थापना को लेकर इन दिनों पूजन सामग्री, मां की पोशाक, चुनरी और कलश आदि की मांग बढ़ी है। भक्त कलश स्थापना और माता के आगमन की तैयारी के लिए आवश्यक सामग्री खरीदने बाजार पहुंच रहे है।

शक्तिपीठों में विराजित माताओं के एक साथ होंगे दर्शन

माता की मूर्ति को मूर्तिकार अंतिम रूप देते हुए

वहीं नवापारा नगर में पहली बार शीतलापारा मे नवयुग शीतलापारा नव दुर्गोत्सव समिति के तत्वाधान में इस क्वांर नवरात्र छत्तीसगढ़ के कोने कोने में विराजित माताओं के प्रतिरूप को एक मंच मे विराजित करने की तैयारी की जा रही है। जहाँ श्रद्धालु एक साथ सभी शक्तिपीठों में विराजित माताओं का दर्शन पूजन कर सकेंगे। इन प्रतिरूपों मे प्रमुख रूप से दंतेवाड़ा की दंतेश्वरी माता, डोंगरगड़ की बम्लेश्वरी माता, बागबाहरा की चण्डी माता, धमतरी की अंगारमोती व बिलई माता, राजनांदगांव की पाताल भैरवी माता, रतनपुर की महामाई माता, चंद्रपुर की चन्द्रहासिनी सहित आदि शक्ति अम्बे दुर्गा भवानी माता की प्रतिमाओ की स्थापना की जाएगी।

नवयुग शीतलापारा नौ दुर्गोत्सव समिति के सदस्यों ने बताया कि आज 2 अक्टूबर संध्या 4 बजे धुमाल और भव्य आतिशबाजी के साथ मां दुर्गा के प्रतिमाओं का स्वागत बगदेहीपारा से नवदुर्गा चौक शीतलापारा तक किया जाएगा। 3 अक्टूबर गुरुवार को शुभ मुहूर्त में घट स्थापना की जाएगी। इसी के साथ महानवमी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। 

कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त

प्रतिपदा तिथि सुबह से देर रात तक
हस्त नक्षत्र शाम 03:30 बजे तक
शुभ योग मुहूर्त प्रातः 05:44-07:12 बजे तक
चर मुहूर्त सुबह 10:10-11:38 बजे तक
लाभ मुहूर्त दोपहर 11:38- 01:07 बजे तक
अमृत मुहूर्त दोपहर 01:07-02:35 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11:15-12:02 बजे तक
शुभ मुहूर्त शाम 04:04-05:33 बजे तक

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवरात्रि में लगाएं 9 देवियों को उनका प्रिय भोग, जरूर करें ये काम होगी पुण्य फल की प्राप्ति

Related Articles

Back to top button