अवैध संबंध के चलते पुजारी की हत्या, एक नाबालिग सहित पांच आरोपी गिरफ्तार, पूजा करने के बहाने मंदिर के बाहर बुलाया, सस्पेंशन पाइप से किया वार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पुजारी हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली गई है। पुजारी की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी। आरोपियों ने पुजारी को पूजा के बहाने बुलाया और सस्पेंशन पाइप से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र का है।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, तखतपुर क्षेत्र के ग्राम परसाकापा निवासी जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू पाठक (35 वर्ष) गांव में स्थित प्रसिद्ध पाठ बाबा मंदिर के पुजारी थे। रविवार, 31 अगस्त की सुबह पुजारी का शव खून से लथपथ मिला था। घटना का खुलासा तब हुआ जब पुजारी की मां रोजाना की तरह सुबह करीब 6 बजे मंदिर पहुंचीं थी। बेटे का खून से लथपथ शव देखकर मां के होश उड़ गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह, एडिशनल एसपी, एसडीओपी, थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे।

जांच के लिए पुलिस ने बनाई टीम

पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम की मदद ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू की। एसएसपी रजनेश सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एक टीम गठित की और सभी को अलर्ट करते हुए अलग-अलग एंगल से जांच करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने परिजनों और परिचितों से पूछताछ की। जांच के दौरान पुलिस को पुजारी और गांव के सुरेश धुरी की पत्नी के बीच अवैध संबंध की जानकारी मिली।

पत्नी से तलाक होने के बाद हत्या की साजिश रची

जिसके बाद पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ में पता चला कि मृतक और आरोपी सुरेश की पत्नी के बीच अवैध संबंध थे। बताया गया कि करीब छह महीने पहले आरोपी और उसकी पत्नी का सामाजिक तलाक हो गया था। इसके बावजूद आरोपी मृतक से गहरी रंजिश रखता था और मौके की तलाश में था। शनिवार-रविवार की रात आरोपी सुरेश धुरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुजारी जागेश्वर पाठक की हत्या की साजिश रची।

फरार आरोपी धमतरी में पकड़ा गया

आरोपियों ने मृतक को मोटरसाइकिल से पूजा करने के बहाने मंदिर से बाहर बुलाया था। इस दौरान पुजारी की ईंट और सस्पेंशन पाइप से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मुख्य आरोपी सुरेश धुरी (38 वर्ष) को धमतरी के भखारा से गिरफ्तार कर लिया। वारदात में शामिल एक नाबालिग समेत आरोपी हेमकुमार, धनराज, मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

मंदिर में पुजारी की निर्मम हत्या, मां ने खून से लथपथ देखा शव, इस बात की आशंका

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button