बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने में बना नया कीर्तिमान : छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में रायपुर अव्वल
21 हजार 313 शिशुवती महिलाओं को मिला योजना का लाभ

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन में रायपुर जिला पूरे छत्तीसगढ़ में शीर्ष पर पहुंच गया है। जिले की 21 हजार 313 शिशुवती महिलाओं को प्रत्यक्ष लाभ प्रदान कर प्रशासन ने मातृ-स्वास्थ्य और बेटियों के सुरक्षित भविष्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
मां बनना हर स्त्री के जीवन का सबसे सुखद क्षण माना जाता है, लेकिन गर्भावस्था के दौरान शारीरिक चुनौतियां और आर्थिक दबाव अक्सर उनके स्वास्थ्य व पोषण पर असर डालते हैं। इसी महत्वपूर्ण परिस्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आज महिलाओं के लिए मजबूती का आधार बन गई है।
रायपुर के आमानाका निवासी चांदनी कौर योजना से मिली सहायता को अपने जीवन में बड़ा सहारा बताती हैं। उनके पति राजेन्द्र सिंह मजदूरी कर परिवार चलाते हैं। श्रीमती कौर ने बताया कि पहली बेटी के जन्म पर उन्हें 5 हजार रुपए की तीन किस्तों में सहायता मिली, जबकि दूसरी बेटी होने पर 6 हजार रुपए की राशि उनके बैंक खाते में प्राप्त हुई।
मिली राशि सुकन्या समृद्धि खाता में जमा
उन्होंने योजना से मिली राशि को अपनी दोनों बेटियों के सुकन्या समृद्धि खाता में जमा कर उनका भविष्य सुरक्षित करने की पहल की है। श्रीमती कौर बताती हैं कि बच्चियों के भविष्य को सुरक्षित करने के कारण उन्हें मानसिक एवं आत्मिक संतोष हुआ जिसके बाद वे अपने स्वास्थ्य का बेहतर ख्याल रख सकी। आज वे और उनका बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं। वे अन्य महिलाओं को भी योजना से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं।
वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिलें को मिले 16822 के लक्ष्य के विरुद्ध 15741 शिशुवती महिलाओं को लाभान्वित किया जा चुका है। योजना के तहत पहले जीवित बच्चे पर 5 हजार रुपए, और दूसरे बच्चे के रूप में बेटी होने पर 6 हजार रुपए की राशि दी जाती है।
उल्लेखनीय है कि इस योजना का उद्देश्य माताओं को पोषण, आराम और सुरक्षित मातृत्व उपलब्ध कराना है। राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी जाती है, जिससे पारदर्शिता और समयबद्ध लाभ सुनिश्चित हो सके। रायपुर जिला प्रशासन की यह उपलब्धि महिलाओं के स्वास्थ्य, सशक्तिकरण और बेटियों के बेहतर भविष्य निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











