गरियाबंद जिले में प्रथम चरण के गौधाम बनाने की प्रक्रिया में आई गति, पशु चिकित्सा सेवा विभाग द्वारा लिए जा रहे आवेदन
कलेक्टर श्री उईके ने प्रक्रिया को तेजी से पूर्ण करने के दिए निर्देश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के पांच विकासखण्डों फिंगेश्वर, छुरा, गरियाबंद, मैनपुर एवं देवभोग में प्रथम चरण में गौधाम गठन हेतु 10-10 गौठानों का चयन कर वहां पर संसाधनों जैसे बाऊण्ड्रीवाल, फेंसिंग, जल एवं विद्युत आपूर्ति, बाड़ा एवं पशु शेड आदि के उपलब्धतानुक्रम में सूची राज्य गौसेवा आयोग को भेजा गया है।
गौधामों के गठन की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कलेक्टर भगवान सिंह उइके द्वारा पशुधन विकास विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की विशेष बैठक लेकर डॉ. ओ.पी. तिवारी, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें गरियाबंद को इस काम में गति लाने के निर्देश दिए गये थे। जिसके परिपालन में उनके द्वारा चयनित गौठानों की सूची छ.ग. राज्य गौसेवा आयोग भेजने के उपरांत जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय समिति का गठन कर लिया गया है।
गौधाम संचालन के लिए रूचि की अभिव्यक्ति के आधार पर गौशालाओं के संचालकों को प्राथमिकता के आधार पर गौधाम संचालन का दायित्व सौंपा जाना है, इसके अलावा नॉन गवर्नमेंट ऑर्गनाइजेशन, किसान उत्पादक संगठन एवं अन्य पंजीकृत संस्थाएं तथा स्वयं सेवा समूह आदि उनके सहमति के आधार पर पात्र होंगे। गौधाम संचालन हेतु इच्छुक संस्थाओं को सहमति के अनुरूप आवेदन करने के लिए विकासखण्ड के पशु चिकित्सालयों, कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र, मुख्य ग्राम खण्ड से निर्धारित प्रपत्र प्राप्त कर आवेदन किये जाने की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक संस्थाए इन विभागीय संस्थानों से आवेदन के प्रारूप एवं जानकारी प्राप्त कर सकते है।
गौधाम संचालन हेतु प्राप्त आवेदन कलेक्टर के माध्यम से छ.ग. राज्य गौसेवा आयोग को प्रेषित किये जाएंगे, जहां से गौधामों का अंतिम चयन की प्रक्रिया अपेक्षित मापदण्डों के अनुसार किया जावेगा। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें गरियाबंद द्वारा अवगत कराया गया है कि अभी तक गौधाम संचालन हेतु जिले में विकासखण्ड गरियाबंद से 02, विकासखण्ड देवभोग से 02 एवं विकासखण्ड मैनपुर से 03 कुल 07 आवेदन सहमति के आधार पर प्राप्त हुए है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t