गांव में चल रहा था सेक्स रैकेट, ग्रामीणों ने किया हंगामा, 2 युवतियों समेत 4 लोग गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गांव में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। दरअसल, गांव के एक घर में देह व्यापार का रैकेट चलाया जा रहा था। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई और हंगामा करने लगी। ग्रामीणों ने घर को घेर लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने 2 युवतियों समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पूरा मामला दुर्ग जिले के नंदनी थाना क्षेत्र के अहेरी गांव का है। बताया जा रहा है कि गांव के कल्याण कॉलेज के पास लंबे समय से देह व्यापार का धंधा किया जा रहा था। ग्रामीणों को घर में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली। बुधवार शाम को ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए घर को घेर लिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ग्रामीणों को हटाकर घर में घुसी। पुलिस ने घर में मौजूद दो युवतियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि बलिराम वर्मा, ओमप्रकाश पटेल, हेमलता चेलक, धनेश्वरी सेन के खिलाफ धारा 170/126 और 135(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का संचालन, संचालिका सहित 4 युवक गिरफ्तार, आपत्तिजनक चीजें बरामद