स्पा की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, संचालिका समेत 5 गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामान और ग्राहकों की सूची जब्त, फोन पर देते थे ऑफर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने मौके से सेंटर के संचालिका समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं मुख्य आरोपी और स्पा सेंटर के मालिक फरार है, उनकी तलाश की जा रही है। स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामान, मोबाइल और ग्राहकों की सूची जब्त की गई है। पूरा मामला दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेहरू नगर चौक स्थित द ग्रीन डे स्पा में लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा है। सूचना पर टीम ने छापा मारा। इस दौरान 2 लड़कियां, एक महिला और 2 पुरुष मिले। छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर से कंडोम समेत आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई। पूछताछ में लड़कियों ने अनैतिक देह व्यापार की बात स्वीकार की। बताया गया कि टेलीकॉलर के जरिए ग्राहकों को बुलाकर प्रलोभन दिया जाता था। इसके लिए उन्होंने 4 मोबाइल रखे थे।
तलाशी के दौरान पुलिस को 6 मोबाइल, 1 टैब, आधार कार्ड, 8 डायरियां और रजिस्टर मिले हैं। मौके से आपत्तिजनक सामान भी जब्त किया गया है। पुलिस ने स्पा की संचालिका संध्या कुमारी और ग्राहक अरविंद यादव, आदित्य सिंह, टेली कॉलर जैनम खातून, योगिता गंधर्व के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 3,4,5,7 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है। पुलिस ने स्पा सेंटर का गुमास्ता लाइसेंस निरस्त करने के लिए निगम को प्रतिवेदन भेज दी है। पुलिस मुख्य आरोपी और स्पा सेंटर के मालिक की तलाश में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट, 10 युवतियां और 3 युवक रंगे हाथ पकड़े गए, आपत्तिजनक सामान बरामद