साइको चोर महिलाओं के साड़ी ब्लाउज की करता था चोरी, फिर करता था ये काम, कहा- मुझे अच्छा लगता है
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में पुलिस ने एक साइको चोर को गिरफ्तार किया है जो महिलाओं की साड़ी, पेटीकोट और ब्लाउज की चोरी करता था। पिछले 4 सालों से वो ऐसा कर रहा है। पुलिस ने जब चोरी की जांच की तो इस मामले का खुलासा हुआ। मामला जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार रानी कोम्बो निवासी ग्रामीण कृषि अधिकारी सलिल कुजूर ने 18 अक्टूबर को चोरी की शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि वह 12 अक्टूबर को अपनी पत्नी का इलाज कराने बाहर गया था। जब वह वापस लौटा तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और अलमारी से 7 नग साड़ियां चोरी हो गई थी।
पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई । जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम चिटकवाईन निवासी इमिल तिर्की को पकड़ा गया। उन साड़ियों के अलावा उसके पास से कई और साड़ियां मिली। पुलिस ने जब पुछताक्ष की तो उसने बताया कि वह गांव-गांव जाकर घरों के बाहर सूख रहे महिलाओं के कपड़े, साड़ी, पेटीकोट और ब्लाउज की चोरी कर उसे पहनकर खूब नाचता है। उसे ऐसा करना अच्छा लगता है। इसलिए वो इन चीजों की चोरी करता है।
पुलिस के अनुसार आरोपी पिछले 4 सालों से महिलाओं के कपड़े चोरी करते आ रहा है, लेकिन किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। जब अधिकारी ने केस दर्ज कराई, तो पकड़ा गया। फिलहाल पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd