राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस अंतर्गत 21 दिसम्बर को ज़िले में चलेगा पल्स पोलियो अभियान, बच्चों को पिलाई जाएगी दवा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार रायपुर जिले में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस अंतर्गत पल्स पोलियो अभियान दिनांक 21 दिसम्बर 2025 को आयोजित किया जाएगा। इस दिवस पर शून्य से पाँच वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो रोधी दवा बूथ के माध्यम से पिलाई जाएगी। इसके उपरांत 22 एवं 23 दिसम्बर 2025 को घर–घर भ्रमण कर छूटे हुए बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने की कार्यवाही की जाएगी।
अभियान के सफल संचालन हेतु जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में अभियान से संबंधित कार्ययोजना, दायित्व निर्धारण एवं विभागीय समन्वय पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिले में 0 से 5 वर्ष तक के कुल 3,45,705 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान दिवस पर ग्राम एवं वार्ड स्तर पर कुल 1,392 पोलियो बूथ स्थापित किए जाएंगे, जिनमें प्रत्येक बूथ पर 4 वैक्सीनेटर नियुक्त रहेंगे। साथ ही हर 5 बूथ पर 1 सुपरवाइजर की नियुक्ति की गई है, जो निगरानी एवं आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करेगा।
मुनादी/घोषणाएँ किए जाने के निर्देश
कलेक्टर डॉ. सिंह द्वारा निर्देश दिए गए कि बूथ हेतु चिन्हित सभी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र एवं ग्राम पंचायत भवन अभियान दिवस को प्रातः 08:00 बजे से खोले जाएं। बूथों में साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, बैठने हेतु कुर्सी-टेबल एवं अभिभावकों के लिए आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। गांवों में अभियान दिवस से एक दिवस पूर्व मुनादी/घोषणाएँ किए जाने के भी निर्देश दिए गए, ताकि सभी अभिभावक अपने बच्चों को बूथ में लेकर पहुंच सकें।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के माध्यम से लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कुमार विश्वरंजन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास शैल ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. श्वेता सोनवानी, डब्ल्यूएचओ सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ. नितिन पाटिल, विद्युत विभाग से कार्यपालन अभियंता डी.के. वर्मा सहित जिले के सभी विकासखंडों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी, शहरी स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यक्रम प्रबंधक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि 21 दिसम्बर को वे अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ में लेकर जाएं एवं उन्हें पोलियो रोधी दवा अवश्य पिलाएं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











