तेंदूपत्ता की खरीदी 5 हजार 500 रूपये प्रति मानक बोरा की दर से की जायेगी, संग्राहक अपनी समस्त जानकारी समिति प्रबंधक को उपलब्ध कराएं

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद वनमंडल अंतर्गत कल्याण सिंह कपिल अध्यक्ष जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित की अध्यक्षता में तेन्दूपत्ता संग्रहण सीजन 2025 की तैयारी जिला स्तरीय तेंदूपत्ता संग्रहण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन वन विभाग के ऑक्सन हॉल में किया गया।

उल्लेखनीय है कि पूरे वनमंडल में बूटा कटाई कार्य 02 मार्च से 13 मार्च के बीच पूर्ण कर लिया गया है। बूटा कटाई के 40-50 दिनों के भीतर तेंदूपत्ता संग्रहण हेतु तैयार हो जाता है। छत्तीसगढ शासन द्वारा इस वर्ष 2025 में तेन्दूपत्ता (हरा सोना) की खरीदी 5 हजार 500 रूपये प्रति मानक बोरा की दर निर्धारित किया गया है। इस वर्ष लगभग 50 करोड़ रुपये संग्रहण पारिश्रमिक वितरण किया जाना संभावित है । इस कार्य हेतु जोनल अधिकारी, पोषक अधिकारी, फड़ अभिरक्षकों एवं फड़ मुंशियों की नियुक्ति कर ली गई है। प्रशिक्षण में जिला यूनियन के संचालक सदस्य, समिति अध्यक्ष, प्रबंधक, जोनल अधिकारियों एवं पोषक अधिकारी उपस्थित थे।

वन मण्डलाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने तेन्दूपत्ता की महत्ता एवं उपयोगिता के संबंध में बताया कि ग्रीष्मकाल में जहां ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार मूलक कार्य लगभग नगण्य हो जाते है ऐसे समय में तेन्दूपत्ता संग्रहण से मिलने वाला पारिश्रमिक उनके लिए बहुत ही लाभकारी हो जाता है । इसलिए सभी अधिकारी/कर्मचारी पूरी मेहनत एवं लगन से इस कार्य को मूर्त रूप देते हुए ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का प्रयास करें। उप प्रबंध संचालक अतुल श्रीवास्तव के द्वारा तेन्दूपत्ता संग्रहण आदि से संबंधित आवश्यक निर्देश समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को दिया गया।

भुगतान ऑनलाईन साफ्टवयेर के माध्यम से

संग्रहण प्रशिक्षण में अध्यक्ष कल्याण सिंह कपिल के अतिरिक्त संचालक सदस्य दयाराम नागेश, भुवल बघेल, श्याम लाल सोरी, डगेश्वर ओटी, तिहार सिंह टेकाम, मंशाराम बिसेन एवं शशि नाग उपस्थित रहे तथा उनके द्वारा संग्रहण के संबंध में आवश्यक निर्देश एवं सुझाव दिया गया। वन विभाग द्वारा समस्त संग्राहकों को बताया गया है कि इस वर्ष सम्पूर्ण भुगतान ऑनलाईन साफ्टवयेर के माध्यम से किया जायेगा। संग्राहक अपनी समस्त जानकारी अपने समिति प्रबंधक को उपलब्ध करायें, ताकि जिनके नाम ऑनलाईन पोर्टल में नहीं है उन्हें जोड़कर समय पर भुगतान किया जा सके।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p

यह खबर भी जरुर पढ़े

एक सप्ताह के भीतर उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव करने के निर्देश, धान शॉर्टेज पर होगी कार्यवाही

Related Articles

Back to top button