नवापारा के उपअभियंता हुए ठगी के शिकार: NUVAMA स्टॉक ब्रोकर बनकर 9.75 लाख की ठगी; FIR दर्ज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर से NUVAMA फर्जी कंपनी के स्टॉक ब्रोकर ने ज्यादा मुनाफे का लालच देकर 9.75 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की है। पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार गोबरा नवापारा निवासी कृष्ण कुमार जगने वर्तमान में लोक निर्माण विभाग, सेतु उपसंभाग गरियाबंद में उपअभियंता के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने मामले की शिकायत थाना गोबरा नवापारा में दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार उसके मोबाइल पर NUVAMA स्टॉक ब्रोकर का फोन आया। आरोपी ने निवेश पर भारी मुनाफा दिलाने का झांसा देकर उनका खाता खुलवाया और 7 सितंबर 2025 से 30 सितंबर 2025 के बीच पीड़ित से विभिन्न माध्यमों UPI ट्रांजैक्शन व बैंक खाते के जरिए 9,75,000 रुपये जमा कराए।
भुगतान के समय 4.81 सेवा शुल्क मांगे
बताया गया कि आरोपी ने दो नंबर ग्रुप एडवाइजर एवं ग्रुप एडमिनिस्ट्रेटर का उपयोग किया। निवेश के बाद जब लाभ के भुगतान राशि की बात आई, तो आरोपियों ने 4,81,412 रुपये सेवा शुल्क के रूप में मांगे। पीड़ित ने कहा कि सेवा शुल्क उनकी कमाई से काट लिया जाए, लेकिन अपराधियों ने रकम दिए बिना भुगतान न करने की धमकी दी।
संदेह होने पर पीड़ित ने SEBI से संपर्क किया, जहां उन्हें जानकारी मिली कि फर्म को फर्जी घोषित किया गया है और उन्हें राष्ट्रीय हेल्पलाइन 1930 में शिकायत करने की सलाह दी गई। पीड़ित ने 1930 में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है। पीड़ित द्वारा किए गए भुगतान कई UPI IDs और तमिलनाडु मर्चेंट बैंक लिमिटेड के खाते में भेजे गए थे।
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
अभनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लाखों की ठगी करने वाला आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार











