रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल आज नवापारा दौरे पर, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- रायपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल आज अभनपुर विधानसभा क्षेत्र दौरे पर रहेंगे। वे चारों मंडल, खोरपा, अभनपुर, चंपारण और नवापारा में भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे। नवापारा भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने बताया कि भाजपा नवापारा मंडल में आज गुरूवार कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन रात्रि 8 बजे किया गया है। यह आयोजन रायपुर रोड स्थित कलाम कोठी में आयोजित है।

इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के अलावा सांसद सुनील सोनी, विधायक इंद्र कुमार साहू, रायपुर लोकसभा चुनाव संयोजक अशोक बजाज, प्रभारी संदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष श्याम नारंग सहित जिला व प्रदेश के पदाधिकारियों की उपस्थिति रहेगी। श्री यादव ने बताया कि कैबिनेट मंत्री श्री अग्रवाल एवं अतिथियों द्वारा गंज रोड़ पर रायपुर लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा।

इसके पश्चात कलम कोठी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। यह बैठक चुनाव की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण बैठक होगा। इसलिए मंडल अध्यक्ष श्री यादव ने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति प्रदान करने की अपील किया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct

यह खबर भी जरूर पढ़े

निर्वाचन के दौरान शिकायतों का होगा तुरंत निराकरण, तैयार हुआ सीएमएस सॉफ्टवेयर

Related Articles

Back to top button