रायपुर पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, महिला और नाबालिग गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर जिले में चोरी की वारदात का खुलासा हुआ है। मामले में पुलिस ने एक महिला और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवरात, टीवी, लैपटॉप, मोटरसाइकिल और अन्य चोरी का माल बरामद किया गया है, जिसकी कुल कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है। मामला उरकुरा इलाके का है।

दरअसल, शिवकुमार यदु ने उरकुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। प्रार्थी ने बताया कि 28 मई को वह अपने भाई के शोक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार के साथ घर से बाहर गया था। 30 मई को जब वह वापस लौटा तो देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है और अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान गायब है। शिकायत मिलने पर उरकुरा थाने ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आधा दर्जन जगहों पर चोरी

जांच के दौरान पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें एक नाबालिग संदिग्ध अवस्था में नजर आया। पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो नाबालिग ने बताया कि उसने अपने साथी सौरभ और पुष्पेंद्र के साथ मिलकर उरकुरा, बिरगांव, सरोरा और दुर्गा नगर इलाके में कई जगहों पर सोने-चांदी के जेवरात, टीवी, लैपटॉप और मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदातों को अंजाम दिया है।

नाबालिग ने यह भी बताया कि चोरी के सोने-चांदी के जेवरात उसने रायपुर के रावाभांठा निवासी खुशबू देवी साहू को बेचे थे और बदले में मिले पैसों को दोस्तों के साथ खाने-पीने में खर्च कर दिया था। पुलिस ने खुशबू साहू को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। पूछताछ में महिला ने कबूला कि नाबालिग, सौरभ और पुष्पेंद्र चोरी के जेवरात लाकर उसे बेचते थे।

करीब 5 लाख रुपए का माल जब्त

पुलिस ने खुशबू देवी साहू से चोरी का माल बरामद किया है, जिसमें सोने का हार, चांदी की पायल, चांदी की बिछिया, हाथ का कंगन, सोने की फुल्ली, चांदी की कंगन, चांदी की चूड़ी, मंगलसूत्र शामिल है। पुलिस ने नाबालिग से 2 लैपटॉप, 2 मोटरसाइकिल, 1 एलईडी टीवी बरामद किया है। जब्त माल की कुल अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए है।

फरार आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस ने इस मामले में नाबालिग को किशोर न्यायालय भेज दिया है। आरोपी महिला को रायपुर न्यायालय में पेश किया गया। इस मामले में पुलिस फरार आरोपी सौरभ और पुष्पेंद्र की तलाश कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW

यह खबर भी जरुर पढ़े

Related Articles

Back to top button