फिंगेश्वर में विभिन्न सामुदायिक भवनों हेतु एक करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत, विभिन्न समाज प्रमुखों ने विधायक का जताया आभार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू के प्रयासों से फिंगेश्वर नगर पंचायत विकास के नए सोपान तय कर रहा है। इसी क्रम में नगर के विभिन्न समाजों और समिति एक करोड़ एक लाख सत्ताईस हजार रुपए की स्वीकृति मिली है। स्वीकृति होते ही नगर पंचायत के विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज हो गई।
इन स्वीकृतियों में वार्ड नंबर 09 में सामु.भवन (न. दुर्गो. समिति) सामाजिक भवन निर्माण के लिए 25 लाख रुपये, वार्ड क्रमांक 13 साहू समाज भवन 25 लाख, वार्ड क्रमांक 11 सतनामी समाज भवन के लिए 25.75 लाख रुपए तथा वार्ड क्रमांक 2 सतनामी समाज भवन 25.26 कुल 101.27 की राशि शामिल है। यह स्वीकृति राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू की सक्रिय पहल, निरंतर प्रयास और जनभावनाओं को प्राथमिकता देने के परिणामस्वरूप प्रदान की गई है।
सुव्यवस्थित स्थान उपलब्ध होगा
इस घोषणा के बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी संगठनों ने विधायक निवास राजिम पहुंचकर विधायक रोहित साहू का आभार जताया। अब इन सामुदायिक भवनों के निर्माण से न केवल स्थानीय निवासियों को सामाजिक कार्यक्रमों के लिए एक सर्वसुविधायुक्त जगह मिलेगी साथ ही अनेक आयोजनों को प्रदर्शित करने का एक नया मंच भी बनेगा। अब लोगों को शादी-ब्याह, उत्सव और अन्य सामुदायिक बैठकों के लिए निजी स्थानों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। इसके साथ ही सामाजिक भवनों के निर्माण से विभिन्न समाज के लोगों को स्थायी एवं सुव्यवस्थित स्थान उपलब्ध होगा। इससे समाजों के बीच आपसी समन्वय, संगठनात्मक मजबूती तथा सामाजिक चेतना को भी बढ़ावा मिलेगा। क्षेत्र के सामाजिक संगठनों ने इसे विधायक रोहित साहू की समावेशी विकास सोच और जनप्रतिनिधि के रूप में उनकी सक्रिय भूमिका का परिणाम बताया।
इस महत्वपूर्ण सहयोग के लिए धनराज सूर्यवंशी अध्यक्ष नगर पंचायत फिंगेश्वर, जगदीश यदु पूर्व अध्यक्ष न. प., संतोष पूरी गोस्वामी जी अध्यक्ष दुर्गोत्सव समिति, राजू साहू अध्यक्ष फनीकेश्वरनाथ महाविद्यालय, हेमनारायण माण्डले,, धनंजय हरित, जितेन्द्र श्रीवास, अशोक सिन्हा,, राजऋषि टंडन, नरेंद्र रात्रे (पार्षद ) के डी सोनवानी, आशाराम बंजारे, मनोज सोनकर,अशोक सिन्हा सुयश सोनी, दूजलाल बंजारे पूर्व अध्यक्ष (नप.),पिंटू श्रीवास सहित समाज के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण विधायक निवास पहुंचे तथा समाज के प्रतिनिधियों ने श्रीफल एवं शाल भेंट कर विधायक रोहित साहू के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि विधायक के नेतृत्व में क्षेत्र में लगातार विकास कार्य स्वीकृत हो रहे हैं जिससे विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक समाज और हर वर्ग को लाभ मिल रहा है।
सामाजिक संस्थाएं समाज की रीढ़
विधायक रोहित साहू ने इस अवसर पर कहा कि सामाजिक संस्थाएं समाज की रीढ़ होती हैं और उन्हें मजबूत आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी समाजों के समग्र विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे तथा भविष्य में भी फिंगेश्वर सहित संपूर्ण राजिम विधानसभा क्षेत्र में जनहित एवं सामाजिक उत्थान से जुड़े कार्यों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। हमारा मुख्य उद्देश्य क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना है। इन चार सामुदायिक भवनों के निर्माण से फिंगेश्वर नगर पंचायत के विकास को नए पंख लगेंगे।
हमारे नगरवासियों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अब एक नया और सर्वसुविधायुक्त मंच मिलेगा जिससे नई सुविधाओं का विस्तार हुआ है, तथा नगर के खिलाडीगण सुबोध सोनी, किट्टू सोनवानी,, राज श्रीवास्तव, इरफ़ान वारसी, विनय साहु ने स्टेडियम में प्रकाश व्यवस्था की अपनी मांग रखी जिसे मान. विधायक महोदय ने अन्य खेल संसाधनों सहित अतिशीघ्र पूर्ण करने आस्वासित किया जिससे फिंगेश्वर नगर की खेल के क्षेत्र में नए आयामों क़ो प्राप्त करे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











