कुंभ स्थल में लगेगा राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा का पंडाल, समिति की बैठक संपन्न लिए ये निर्णय
भोग भंडारा में शामिल होंगे साहू समाज के सांसद एवं सभी नवनिर्वाचित विधायक गण
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति की आवश्यक बैठक आज दिनांक 11 फरवरी को दोपहर 1:00 बजे साहू छात्रावास मे रखी गई थी । समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने बैठक में प्रस्ताव रखते हुए कहा कि राजिम कुंभ मेला 2024 में मांघी पुन्नी से महाशिवरात्रि तक राजिम भक्तिन माता का विशाल भंडारा लगाने के संबंध में चर्चा हेतू यह बैठक रखी गई है।
भंडारा स्थल में प्रतिदिन मेला में आए हुए हजारों दर्शनार्थ भक्तों एवं श्रद्धालुओं को सेवा भाव के साथ भोजन भंडारा का आयोजन किया जाता है इसी तारतम्य में इस वर्ष भी कुंभ मेला में राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा का आयोजन किए जाने का निर्णय समिति की आवश्यक बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। साथ ही भोग भंडारा स्थल में राजिम भक्तिन माता की तैल चित्र एवं राजिम भक्तिन माता की जीवन गाथा का पांपलेट एवं ब्रोशर भी मेले आने वाले श्रद्धालु भक्तों को निशुल्क उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया गया । प्रथम दिवस समिति के अध्यक्ष लाला साहू अपने स्व. माता-पिता के पुण्य स्मृति में भोजन भंडारा कराएंगे ।
भंडारा का आयोजन पुण्य का कार्य
राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा के संचालन के लिए कुंभ मेला प्रशासन से समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने 75 बाई 75 का सर्वसुविधायुक्त पंडाल की मांग की है। समिति की आवश्यक बैठक में अपना विचार रखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष एवं समिति के सुरंक्षक भुनेश्वर साहू ने कहा कि कुंभ मेला में आए हुए श्रद्धालु भक्तों के लिए भोजन भंडारा का आयोजन पुण्य का कार्य है और यह पुनीत कार्य हमारे साहू समाज के संगठन के द्वारा किया जा रहा है जो की प्रशंसनीय है। इस पुनीत कार्य में सर्व समाज का सहयोग मिलता है उसे समिति द्वारा सहर्ष स्वीकार किया जाना चाहिए।
सांसद प्रतिनिधि एवं समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य उमेश साहू ने कहा कि कुंभ मेला में भोजन भंडारा का आयोजन धार्मिक कार्य है और जब तक कुंभ मेला में भोजन भंडारा का आयोजन नहीं होता वह कुंभ मेला पूर्ण नहीं होता । अतः हम सबको आगे आकर यह धार्मिक कार्य करना है।
इनकी रही उपस्थिति
समिति के आवश्यक बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, समिति के संरक्षक उमेश साहू, रूपेंद्र साहू, रामू राम साहू, अध्यक्ष लाला साहू, कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष नूतन साहू, बोधन साहू, उमा साहू, कोषाध्यक्ष भोला साहू, महामंत्री रामकुमार साहू, श्याम साहू, मिंजून साहू, हेमलाल साहू, त्रिलोक साहू, संगठन मंत्री मिश्रीलाल साहू, अंकेक्षक उम्मेन्द्र साहू, विशेष आमंत्रित सदस्य डोमार साहू, डॉ विश्वनाथ साहू, ओषा राम साह, कमलेश साहू, गोवर्धन साहू, रमाशंकर साहू, जनकसाहू, मोहन मानिकपन, संगठन मंत्री ओंकार साहू, शैलेंद्र साहू, राम रतन साहू, नारायण साहू, ललित साहू, चन्दन साहू, नंदू साहू, किशोर साहू, ओंकार साहू, भवानी शंकर साहू, मीडिया प्रभारी किशन साहू, पूरन साहू, महिला प्रकोष्ठ के संयोजिका श्रीमती शारदा साहू, श्रीमती सुनीति साहू, श्रीमती गीता साहू, युवा प्रकोष्ठ के संयोजक ओंकार साहू, जिनेंद्र साहू सहित महिला प्रकोष्ठ की सैकड़ो महिलाएं एवं प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5