राजिम भक्तिन माता जयंती 2026 : तैयारी हेतु आवश्यक बैठक राजिम में संपन्न, हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा समारोह, शोभा यात्रा में हजारों लोग होंगे शामिल

7 जनवरी को छत्तीसगढ़ राज्य की एकमात्र राजिम भक्तिन माता चौक से निकलेगी भव्य शोभा यात्रा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के तत्वावधान में आगामी 7 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले राजिम भक्तिन माता जयंती समारोह की तैयारी को लेकर 26 दिसंबर 2025, दिन शुक्रवार को दोपहर 1:00 बजे साहू छात्रावास परिसर, राजिम में राजिम भक्तिन माता समिति की एक महत्वपूर्ण एवं आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत विधिवत राजिम भक्तिन माता की आरती के साथ की गई। इस बैठक में राजिम विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रोहित साहू की विशेष उपस्थिति रही।

बैठक को संबोधित करते हुए विधायक रोहित साहू ने कहा कि समाज की आराध्य देवी राजिम भक्तिन माता की जयंती मनाना हम सभी के लिए गर्व का विषय है तथा इस पावन आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी को तन, मन और धन से आगे आना चाहिए। 7 जनवरी को समाजजनों को अपना काम धाम बंद कर जयंती समारोह में शामिल होना चाहिए। समिति के संरक्षक एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पूर्व उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा कि यह जयंती समारोह वर्षों से निरंतर मनाया जा रहा है और इस वर्ष भी प्रदेश साहू संघ के माध्यम से यह आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न होगा, और गर्व के साथ हम सबको जयंती समारोह में शामिल होना चाहिए।

समिति के पूर्व अध्यक्ष मेहतरू राम साहू ने बताया कि राजिम भक्तिन माता की जयंती आज़ादी के पूर्व से समिति के पदाधिकारियों द्वारा मनाई जाती रही है और समय के साथ इसका स्वरूप लगातार विस्तृत होता जा रहा है, जिससे समाज और अधिक संगठित हो रहा है।छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पूर्व महामंत्री दयाराम साहू ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से जयंती समारोह में नवाचार करते हुए हजारों सामाजिक जनों को कुर्सियों में बैठाकर भोजन भंडारा कराया गया, जो अत्यंत सराहनीय है, और आगे भी इसी प्रकार की उत्तम व्यवस्था होनी चाहिए।

बैठकों का दौर जारी

महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू ने कहा कि यह आयोजन नारी शक्ति की वंदना का प्रतीक है, अतः समाज की महिलाओं को इस समारोह में विशेष महत्व दिया जाना चाहिए। जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष देवनाथ साहू ने अधिक से अधिक समाजजनों को जयंती समारोह में शामिल करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार की बात कही।

जिला साहू संघ धमतरी के उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू ने बताया कि अध्यक्ष गणेश साहू के नेतृत्व में तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। समिति के संरक्षक डॉ. रामकुमार साहू ने आयोजन को समाज के लिए गौरव का विषय बताते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। महासमुंद जिले से तहसील साहू संघ पिथौरा के अध्यक्ष मनोहर साहू एवं बागबाहरा तहसील साहू संघ के अध्यक्ष एवन साहू ने बताया कि महासमुंद जिले में बैठकों का दौर जारी है और हजारों लोग जयंती समारोह में शामिल होंगे।

पूर्ण सहयोग का मिला आश्वासन

समिति के संरक्षक एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पूर्व उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पूर्व महामंत्री दयाराम साहू, समिति के पूर्व अध्यक्ष मेहतरू राम साहू, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चितरंजन साहू, समिति के संरक्षक डॉ. रामकुमार साहू, रूपेंद्र साहू, जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष देवनाथ साहू, जिला साहू संघ धमतरी के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू, जनपद पंचायत कुरूद की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती शारदा लोकनाथ साहू, जनपद पंचायत फिंगेश्वर के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र साहू, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष घनश्याम साहू, किसान नेता चंद्रिका साहू, तहसील साहू संघ पिथौरा के अध्यक्ष मनोहर साहू, तहसील साहू संघ बागबाहरा के अध्यक्ष एवन साहू उपस्थित थे।

साथ ही मगरलोड तहसील साहू संघ के अध्यक्ष रोहित साहू, तहसील साहू संघ फिंगेश्वर के अध्यक्ष खोमन साहू, तहसील साहू संघ राजिम के अध्यक्ष जगदीश साहू, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती श्रद्धा रानी साहू (भिलाई), समिति के अध्यक्ष लाला साहू, कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वरी साहू सहित विशेष आमंत्रित सदस्यगण, कार्यकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्षगण, महामंत्रीगण, महासचिवगण, संगठन मंत्रीगण, प्रचार मंत्रीगण, समस्त प्रकोष्ठों के संयोजकगण तथा जिला साहू संघ गरियाबंद, रायपुर ग्रामीण, महासमुंद एवं धमतरी जिले के तहसील, परिक्षेत्र एवं नगर अध्यक्षगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने आयोजन को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

भव्य शोभा यात्रा 7 को 

बैठक में जिला साहू संघ गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी एवं रायपुर के पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से चितरंजन साहू, चंद्रिका साहू, समिति के उपाध्यक्ष उमा साहू, नूतन साहू, मिजून साहू, भोले साहू, उमेश साहू, डॉ. ओंकार साहू, सोहन साहू, लोकनाथ साहू, जितेंद्र साहू, रामकुमार साहू, विष्णु साहू, राजू, परीक्षेत्र अध्यक्ष रमेश साहू, यशवंत साहू, डॉ. टोमन साहू, प्रकाश साहू, नरोत्तम साहू, यशवंत साहू, हरेराम साहू, गेंदालाल साहू, रामकुमार साहू, दोहन साहू, रमेश साहू, रवि शंकर साहू, हरेंद्र साहू, रामाधार साहू, रविशंकर साहू, आलोक साहू, डॉ. चंद्रिका साहू, कोमल साहू, प्रतीक साहू, डॉ. डाली साहू, खुशी साहू सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान उपस्थित नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का किसान गमछा भेंट कर सम्मान किया गया। समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने बैठक में पधारे सभी गणमान्यजनों एवं पदाधिकारियों के प्रति समिति की ओर से हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि 7 जनवरी को छत्तीसगढ़ राज्य की एकमात्र राजिम भक्तिन माता चौक से भव्य शोभा यात्रा निकलेगी। जिसमें हजारों लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम का संचालन समिति के उपाध्यक्ष नूतन साहू ने किया। अंत में बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को छत्तीसगढ़ी व्यंजन बरा एवं अरसा रोटी का जलपान कराया गया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

भक्त माता राजिम जयंती की तैयारियों को लेकर राजिम में बैठक, कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से हुई चर्चा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button