राजिम ब्रेकिंग: शौच के लिए गई महिला से दुष्कर्म : गाड़ी छोड़कर भागा आरोपी सिंधौरी से गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- दुष्कर्म के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल महिला शौच के लिए नदी किनारे गई थी। इस बीच आरोपी ने महिला से दुष्कर्म कर अपनी बाइक छोड़कर नदी किनारे से भाग गया था। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी तक पहुंची। मामला मगरलोड थाना अंतर्गत करेली चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार 27 जनवरी को पीड़िता ने एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपने जीजा एवं उसके भाई के साथ पेट दर्द का इलाज कराने कुरूद अस्पताल जा रहे थे। इस बीच रास्ते में पेट दर्द तेज होने पर जीजा से गाड़ी रुकवाकर शौच करने नदी के किनारे गई। इसी बीच एक अज्ञात व्यक्ति आकर दुष्कर्म कर अपनी बाइक सीजी 04 एलयू 0513 को छोड़कर फरार हो गया।

मामले की शिकायत पीड़िता ने करेली चौकी में की। पुलिस ने इसकी जांच शुरू की। मुखबिरों की सूचना पर 30 वर्षीय लिलेश सिंधौरी निवासी को 29 जनवरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसमें उसने अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-

काम से लौट रही युवती के साथ गैंगरेप: अर्धनग्न हालत में छोड़कर हुए फरार आरोपी, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button