साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा आयोजित भोग भंडारा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे राजिम विधायक, दिए आवश्यक निर्देश
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम कुंभ कल्प मेला 2024 में साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा आयोजित राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा स्थल का निरीक्षण करने आज राजिम विधानसभा के विधायक रोहित साहू समिति के अध्यक्ष लाला साहू के साथ पहुंचे।निरीक्षण कर विधायक श्री साहू ने मेला अधिकारी एसडीएम धनंजय नेताम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
विधायक श्री साहू ने निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से कहा कि पूरे कुंभ मेला में सर्व समाज के सहयोग से राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा का आयोजन किया जाता है जहां पर प्रतिदिन हजारों लोगों को भरपेट भोजन कराया जाता है । मेले में संचालित भंडारा में आने वाले भक्तों को बैठाने एवं भोजन करने के लिए सर्वसुविधायुक्त पंडाल की व्यवस्था हो । साहू समाज के द्वारा लोगों को सेवा भाव के साथ निशुल्क भोजन कराया जाता है जो की सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने वाला प्रशंसनीय कार्य है। साथ ही उपस्थित लोगों से इस भोजन भंडारा में सहयोग करने की अपील किया।
स्थल निरीक्षण पर जिला भाजपा के उपाध्यक्ष महेश यादव , मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, समिति के महामंत्री रामकुमार साहू, राजू साहू, भाजपा नेता मनीष हरित, नेहरू साहू, राजू साहू, तुषार कदम, रीकेश साहू, ओंकार साहू, हलदर पटेल, प्रकाश साहू, किशोर साहू एवं महिला मोर्चा से प्रीति पांडे, खुशी साहू, मधु नथानी सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5
यह खबर भी जरूर पढ़े
कुंभ स्थल में लगेगा राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा का पंडाल, समिति की बैठक संपन्न लिए ये निर्णय