राजिम विधायक जेसीबी पर चढ़कर पहुंचे बस्ती, पालिका के अधिकारियों पर जताई नाराजगी, जानिए क्या है मामला
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम विधायक रोहित साहू ने सोमवार को जेसीबी में चढ़कर नगर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया। दरअसल, राजिम नगर के फिंगेश्वर रोड स्थित क्षत्रपति शिवाजी चौक के समीप बरसात में होने वाली जलभराव की समस्याओं को राजिम विधायक रोहित साहू ने संज्ञान में लिया। इस दौरान वे जलभराव वाले स्थानों पर नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं पार्षदों के साथ पहुँचे और पालिका प्रशासन से तत्काल जेसीबी मंगाकर आवश्यकताग्रस्त स्थानों की सभी के समक्ष खड़े होकर सफाई करवाई।
विधायक ने सफाई नहीं होने पर पहले तो नाराजगी जाहिर की, फिर आने वाले बरसात के मौसम को देखते हुए पूर्व से सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर जलभराव की स्थिति निर्मित न हो इसके लिए पूर्ण तैयारी करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग एवं नगर पंचायत के अधिकारियों को दिए। लोगों ने विधायक रोहित साहू के इस क्रियाकलाप की तारीफ करते हुए कहा कि स्थानीय विधायक होने का लाभ राजिम क्षेत्र सहित राजिम की जनता को भी मिलने लगा है।
विधायक रोहित साहू सुबह से ही नगर की समस्याओं को जानने बिना किसी तामझाम के विभिन्न वार्डों में पहुँच रहे हैं। जिसकी बदौलत नगर में व्याप्त समस्याओं पर निराकरण शीघ्रता से हो रहा है। इस दौरान विधायक रोहित साहू के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेन्द्र सोनकर, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, मंडल उपाध्यक्ष मनोज देवांगन, पार्षदगण महेश यादव, ओमप्रकाश आडिल, टंकू सोनकर, विनोद सोनकर, लेखा महोबिया, पूर्णिमा चंद्राकर, सुनील श्रीवास्तव, घनाराम साहू, प्रवीण पुष्पाकर, तेज साहू, यादराम साहू, भागवत साहू, युवराज सांखला सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH
यह खबर भी जरुर पढ़े
डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को भाजपा ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया, विधायक हुए शामिल