राजिम ब्रेकिंग : 13 किलो गांजा के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घेराबंदी कर पकड़ा
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम पुलिस ने एक नाबालिक सहित दो युवकों को मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपीयों को कार से गाँजा का परिवहन करते बस स्टैन्ड के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। मामला गरियाबंद जिले के राजिम थाने का है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी राजिम अमृत लाल साहू को मुखबीर से सूचना मिली कि एक काले रंग के हुडई कम्पनी का कार क्रं0 CG 04 NL 5786 की पीछे की डिक्की मे अवैध मादक पदार्थ रखकर फिंगेश्वर से रायपुर की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना पर बस स्टैंड राजिम में राजिम पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई। कुछ देर बाद इंतजार करने के बाद बताये अनुसार काले रंग के हुंडई कम्पनी का वरना कार जो रायपुर की ओर जा रहा था उसे रोककर पुछताक्ष की गई।
पुछताक्ष में कार चालक ने अपना नाम गेवेन्द्र साहू पिता राजूलाल साहू उम्र 18 साल सा0 खम्हरियाभाठा, शनिदेव मंदिर के पास चिखली रोड जुनवानी भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग का होना बताया वहीं दूसरा संदेही आरोपी नाबालिक था। कार की तलाशी लेने पर दोनों आरोपियों के द्वारा कार के पीछे डिक्की मे मादक पदार्थ गांजा पाया गया जिसका तौल कराने पर 13 kg 490 ग्राम होना पाया गया। गांजे की कीमत बाजार भाव अनुसार 130000 रूपये आँकी गई।
गाँजा को जप्त कर अपराध धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर गेवेन्द्र साहू और नाबालिक युवक को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ आरोपियों से प्राप्त 3 नग मोबाइल एवं कार को भी कब्जे में लिया गया। आरोपीयों के विरुद्ध अपराध धारा 20 (ख) NDPS Act का दोषी पाए जाने से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा पुलिस ने गांजा बेचने के फिराक में घूम रहे आरोपी को किया गिरफ्तार, 20 किलो गांजा किया जप्त