इंस्टा में दोस्ती, फिर प्यार के जाल में फंसा कर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर जिले के आरंग थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले इंस्टा में नाबालिग से दोस्ती की, फिर प्यार के जाल में फंसा कर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। आरोपी 6 महीन तक लगातार नाबालिग का शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़िता के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कलाई गांव का रहने वाला सुरेंद्र लोधी (23 वर्ष) ने इंस्टाग्राम के जरिए युवती से दोस्ती की। इसके बाद युवक ने नाबालिग से मोबाइल नंबर लिया और बातचीत शुरू हुई। दोस्ती बढ़ी तो आरोपी उसके घर के पास सड़क बनाने के काम में मजदूरी करने लग गया। फिर दोनों के बीच मुलाकात होने लगी। इस दौरान आरोपी ने नाबालिग को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। इसके बाद आरोपी 6 महीनों तक शारीरिक शोषण करने लगा ।
घटना की जानकारी जब युवती के परिजनों को हुई तो 3 मई को थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया कि कलाई गांव का रहने वाला सुरेंद्र लोधी (23 वर्ष) ने उनके नाबालिग बेटी के साथ दिसंबर 2023 से लेकर 2 मई 2024 तक, करीब 6 महीने शारीरिक शोषण करता रहा। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी सुरेन्द्र के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct
यह खबर भी जरूर पढ़े
सहेली की शादी में पहुंची युवती से दूल्हे के भाई ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार