शादी का वादा करके युवती से दुष्कर्म, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शादी का वादा करके दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा कि युवक और युवती के बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान युवक शादी का वादा करके युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाएं। फिर युवक शादी करने से मुकर गया। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला कोंडागांव जिले का है।
जानकारी के अनुसार कोडागांव निवासी भरत ठाकुर का जिले की ही एक युवती से दोस्ती की। दोनों की बीच बातचीत शुरु हुई। दोस्ती प्यार में बदल गई। जिसके बाद युवक ने शादी का वादा करके युवती से शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद युवक लगातार दुष्कर्म करता रहा। युवती जब शादी के लिए कहती, तो युवक टाटलमटोल कर देता।
पीड़िता ने बताया कि शादी को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। जिसके बाद दोनों ने बातचीत करना बंद कर दिया। ब्रेकअप होने के बाद युवती ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की रिपोर्ट कोंडागांव थाना पहुंचकर दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी युवक को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH