गोबरा नवापारा और अभनपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: फरार वारंटियों पर शिकंजा, कई आरोपी गिरफ्तार, अपराधियों में हड़कंप

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी रायपुर में चल रहे ‘निश्चय अभियान’ की तर्ज पर अभनपुर और गोबरा नवापारा थाना पुलिस ने भी क्षेत्र में अपराध और अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया। बता दें कि रायपुर जिले में बड़ी संख्या में फरार चल रहे स्थाई वारंटियों और गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से आपराधिक तत्वों में हड़कंप मच गया है।

गोबरा नवापारा और अभनपुर थाना पुलिस भी लंबे समय से फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए फील्ड में उतरी। पुलिस की टीमों ने अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस की इस कार्रवाई ने  अपराधिक तत्वों में दहशत फैला दी है। वहीं कार्रवाई को लेकर आम नागरिकों ने पुलिस प्रशासन की प्रशंसा की है। लोगों का कहना है कि पुलिस गुण्डे/बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई करें। जिससे काननू का भय बना रहे और कानून व्यवस्था मजबूत हो।

लगातार जारी रहेगा कार्रवाई

पुलिस की इस कार्रवाई से कई लंबे समय से फरार कई अपराधी हत्थे चढ़े। कई आरोपियों के खिलाफ गंभीर प्रकरण दर्ज थे, जो पुलिस की पकड़ से बचते फिर रहे थे। अचानक दबिश पड़ने से कई वारंटी बिना विरोध किए गिरफ्तार कर लिए गए। रायपुर पुलिस ने साफ किया है कि यह केवल शुरुआत है क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ इसी तरह लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

अभनपुर में इन स्थाई वारंटी आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

  1. गंगा राम ढीमर पिता होमनाथ ढीमर ग्राम गोतियारडीह अपराध धारा 294, 506, 323 IPC
  2. घनश्याम ध्रुव पिता विजय ध्रुव (28 वर्ष) ग्राम तर्री थाना गोबरा नवापारा अपराध धारा 457, 380 IPC
  3. दुष्यंत ध्रुव पिता खेती धारी ध्रुव औरी थाना कुरूद जिला धमतरी अपराध धारा 279, 337, 304 IPC
  4. बिना बाई पति महेंद्र कुर्रे निवासी फिंगेश्वर जिला गरियाबंद अपराध धारा 294, 323, 506 IPC
  5. विशाखाबाई पति रंजीत पुरैना निवासी बकली थाना राजिम जिला गरियाबंद अपराध धारा 294, 323, 506 IPC

गिरफ्तारी वारंट

  1. शिवकुमार गिलहरे पिता बिरझू छोटे उरला थाना अभनपुर धारा 125(3) CRPC
  2. छबिलाल साहू पिताजी चुनु लाल साहू ग्राम प्रसूलीडीह थाना अभनपुर जिला रायपुर अपराध धारा 294, 323, 506 IPC
  3. मोहम्मद कलाम पिता मोहम्मद भोला खान ऊपरपारा थाना अभनपुर अपराध धारा 341, 354, 509 IPC

नवापारा थाने में स्थाई वारंटी 

1. प्रमोद गिलहरी पिता देवेंद्र गिलहरी उम्र 21 साल साकिन पोंड
2. सागर ध्रुव पिता राजकुमार ध्रुव उम्र 22 साल साकिन पोंड
3. भुनेश्वर देवांगन पिता तुंगद देवांगन उम्र 26 साल साकिन पारागांव
4. विष्णु कंदरा पिता शंकर कंदरा उम्र 27 साल साकिन सोमवारी बाजार नवापारा
5. ज्ञानचंद साहू पिता अभय राम साहू उम्र 30 साल साकिन कटिया

गिरफ्तार वारंटी

1. पितांबर साहू पिता हेमचंद साहू उम्र 52 साल साकिन नवागांव
2. मुकेश शर्मा पिता अशोक शर्मा उम्र 30 साल साकिन गांधी चौक नवापारा

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

रायपुर जिले के 6 आदतन अपराधीयों पर जिला बदर की कार्यवाही, नवापारा सहित अन्य थानों में है मामले दर्ज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन